संदेश

मार्च, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग करके उसको अश्लील रूप देकर वायरल करने की धमकी देते हुए ठगी करने वाले 02 साईबर ठग गिरफ्तार, कब्जा से 03 मोबाईल फोन बरामद।*

चित्र
*वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग करके उसको अश्लील रूप देकर वायरल करने की धमकी देते हुए ठगी करने वाले 02 साईबर ठग गिरफ्तार, कब्जा से 03 मोबाईल फोन बरामद।*  एक व्यक्ति ने थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत दिनांक 28.03.2023 को इसके पास एक फेसबुक आईडी से एक वीडियो कॉल आई उसके बाद इसकी कॉल रिकॉर्ड करके वीडियो को एडिट करके अश्लील बनाने तथा उसको वायरल करने की धमकी देकर इससे 40 हजार रुपए ठगने के संबंध में दी गई। प्राप्त शिकायत पर थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।  दिशा निर्देशानुसार कार्य करते हुए निरीक्षक नवीन, प्रबंधक थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम के नेतृत्व में उप-निरीक्षक सचिन, सहायक उप-निरीक्षक अमित, सिपाही राकेश व सिपाही हवा सिंह ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने वाले 02 आरोपी भाइयों को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान *अलताप (उम्र 21 वर्ष)  व जनैद (उम्र 20 वर्ष) निवासी गांव ठेकड़ा जिला अलवर (राजस्थान)* के रूप में हुई।  आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये दोनों सगे भ

भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल खट्टर ने समालखा विधानसभा कार्यकर्ताओं में भरा जोश

चित्र
 भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल खट्टर ने समालखा विधानसभा कार्यकर्ताओं में भरा जोश  हरियाणा में मुख्यमंत्री बदलने का फैसला कोई रातों रात नहीं हुआ है बल्कि नेतृत्व परिवर्तन की यह पटकथा एक साल पहले लिखी जा चुकी थी। नायब सैनी को मुख्यमंत्री बनाने के पीछे केन्द्रीय नेतृत्व की सहमति ओर उनकी इच्छा शामिल हैं। यह रहस्योद्घाटन करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं करनाल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि उन्होंने ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने सीएम पद छोड़ने की इच्छा जताई थी। मनोहर लाल खट्टर शनिवार को समालखा में लोकसभा चुनाव के मध्य नजर पार्टी कार्यकर्ताओं का मार्ग दर्शन करने पहुंचे थे।  समालखा जीटी रोड पर स्थित लोकसभा चुनाव कार्यालय में आयोजित बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव जीतने के साथ साथ समालखा विधानसभा सीट भी जीतने का संकल्प दिलाया। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की टीस को ब्यां करते हुए कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि समालखा विधानसभा सीट ऐसी है जहां बाराती तो बहुत है लेकिन बन्ना (दुल्हा) कोई नहीं बना है। पूर्व सीएम कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने का मंत्र देते हुए

हरियाणा में पोता होने पर किन्नरों को प्लाट गिफ्ट दिया....

चित्र
पवन खायरा 9653538107 हरियाणा में पोता होने पर किन्नरों को प्लाट गिफ्ट दिया.... घर बधाई मांगने पहुंचे थे, दादा ने खुशी में 15 लाख की जमीन दे दी.... -अक्सर किसी के घर में शादी की खुशियां हो या फिर बेटे का जन्म, किन्नर बधाई लेने जरूर आते हैं। परिवार किन्नरों को सम्मान के रूप में उन्हें गिफ्ट या कैश जरूर देते हैं, लेकिन शुक्रवार को हरियाणा के रेवाड़ी में किन्नरों को ऐसा गिफ्ट मिला कि उसे सुनकर वह भी दंग रह गए, क्योंकि ऐसा गिफ्ट उन्हें जीवन में पहली बार मिला है।  रेवाड़ी शहर की सत्ती कॉलोनी निवासी शमशेर सिंह के घर में कुछ दिन पहले पौत्र ने जन्म लिया था। शमशेर सिंह पेशे से बड़े जमींदार है। उनकी पुश्तैनी जमीन शहर के आसपास काफी ज्यादा है। शमशेर सिंह के बेटे प्रवीन यादव पेशे से एडवोकेट है। कुछ समय पहले प्रवीन को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। प्रवीन यादव ने पहली ही संतान के रूप में बेटे का जन्म होने की खूब खुशियां मनाईं। खुशियों की इस कड़ी में शुक्रवार को शमशेर सिंह के घर किन्नर सपना गुरु, हिना, कोमल पहुंचीं। आमतौर पर जैसे हर घर में किन्नर बधाई लेने पहुंचते हैं, ठीक उसी तरह शमशेर के घर में भी किन्

बेटा ही बना बाप का हत्यारा, जमीनी विवाद व पैसे के लेनदेन को लेकर धारदार हथियार से हमला

चित्र
 बेटा ही बना बाप का हत्यारा, जमीनी विवाद व पैसे के लेनदेन को लेकर धारदार हथियार से हमला पवन खायरा 9653538107  जमीन विवाद और रुपये के लेनदेन में गांव दौंगड़ा अहीर निवासी पुत्र ने अपने ही पिता पर तेजधार हथियार से हमला करके मौत के घाट उतार दिया। मृतक के दूसरे पुत्र की शिकायत पर पुलिस ने शुक्रवार को नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। कनीना सदर थाना प्रभारी रामनाथ अपनी टीम के साथ नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ पहुंचे। 85 वर्षीय मृतक भोजाराम निवासी दौंगड़ा अहीर के पुत्र रामपाल ने पुलिस को शिकायत देकर अपने भाई धर्मपाल पर पिता की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस को दी शिकायत में रामपाल ने बताया कि हम तीन भाई दो बहनें हैं। भाई सुरेश की मृत्यु हो चुकी है तथा तीनों अलग-अलग रहते हैं। उनकी कुछ जमीन राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी में गई थी जिसके लिए पिता ने तीनों भाईयों को 4-4 लाख रुपये दिए थे। उसका भाई धर्मपाल इस बात से नाराज था जिसके चलते उसने पहले भी कई बार पिता से मारपीट की थी। उसका पिता बहन प्रेम से कहता था कि धर्मपाल मुझे जान से मारेगा। यह बात उसक

धर्मपाल चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया एक्स- सर्विसमैन वेलफेयर सोसाइटी ने JP नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष BJP को होली पर रंग लगाकर दी शुभकामनाएं

चित्र
पवन खायरा 9653538107   धर्मपाल चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया एक्स- सर्विसमैन वेलफेयर सोसाइटी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अध्ययन केंद्र ने रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह तथा  जयप्रकाश नडडा राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी से  होली का कार्यक्रम आयोजित किया गया  धर्मपाल चौधरी ने श्री जयप्रकाश नडडा को गुलाल और फूलों की होली खेली  इसी प्रकार जयप्रकाश नड्डा जी ने भी धर्मपाल चौधरी को फूलों से और गुलाल  से होली खेली इस दिन भगवान  दुराचारियों का  नाश करके और भगवान के भक्तों की  रक्षा करता है इसी तरह से प्रहलाद भगत की भी भगवान ने रक्षा की थी जो अग्नि के बीच में से जिंदे बचा लीया गया था  प्रहलाद भगत की माता का नाम कयादु था और उनके पिता का नाम हिरण्यकश्य था  हिर्नाकश्यप एक राक्षस था  बुजुर्ग लोग कहते हैं कि बुरे लोगों के भले पैदा हो सकते हैंओर भले लोगों के  बुरे पैदा हो सकते हैं  इसी तरह से भगवान सच्चे ईमानदार ऑनेस्ट और देश सेवक और  देशभगतो की भगवान रक्षा करता है

नशे के आदि युवक ने फेसबुक पर लाइव होने के बाद जहरीली वस्तु खा कर की आत्म हत्या

चित्र
 पवन खायरा 9653538107  नशे के आदि युवक ने फेसबुक पर लाइव होने के बाद जहरीली वस्तु खा कर की आत्म हत्या  मृतक जगराज सिंह ने अपने छोटे भाई और एक रिश्तेदार महिला पर तंग परेशान और जमीन हड़पने के लगाए थे आरोप  मृतक की पत्नी राजबीर कौर और गांव के पूर्व सरपंच ने कहा की मृतक जगरज ने झूठे आरोप लगाए और नशा करने का आदि था जागराज सिंह  मोगा जिले के गांव मीनिया के एक लगभग..40 साला युवक जगराज़ सिंह ने 22 मार्च को फेसबुक पर लाइव होकर अपने छोटे भाई और एक रिश्तेदार महिला पर तंग परेशान करने और अपने जमीनी विवाद का आरोप लगाया ओर कहा की उसका कुछ महीने पहले एक्सीडेंट भी हो गया था और उसको उसका छोटा भाई और एक रिश्तेदार महिला तंग परेशान करते है और वह परेशान होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा है और उसके बाद जगराज सिंह ने फेसबुक पर लाइव होने के बाद वह अपने गांव से पांच किलो मीटर दूर गांव लोपो के बस स्टेंड पर जाकर कोई जहरीली वस्तु निगल कर आत्म हत्या कर ली वही थाना बढ़नी की पुलिस ने धारा 306 के तहत जगराज सिंह के भाई दिलबाग सिंह उर्फ बग्गू और रिश्तेदार महिला पिंकी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस ने दिलबाग सिं

विधवा मां ने अपने अपहरण की रची साजिश

चित्र
 पवन खायरा 9653538107  विधवा मां ने अपने अपहरण की रची साजिश  बेटी को फर्जी वीडियो बना कर भेजी मांगी 30 हजार की फिरौती  पोलिस ने मां और उसके साथी को किया गिरफ्तार  बेटी के पास ही रह रही थी मां मोगा के कस्बा बाघापुराना की पोलिस ने ऐसी एक महिला और उसके साथी को गिरफ्तार किया है जिसमे एक विधवा मां ने अपने अपहरण होने की फर्जी वीडियो बना कर अपने दामाद को भेजी और उससे 30 हजार रुपए की फिरौती की मांग की थी वही लड़की दुबारा जब इसकी सूचना पोलिस को दी गई तो पोलिस ने हरकत में आते हुए इस मामले की गहराई से जांच करने के बाद पाया  विधवा मां ने यह पैसे ऐठने के लिए साजिश रची है वही पोलिस ने अब विधवा मां और उसके साथी को हिरासत में ले लिया है और बाकी दोषियों की तलाश जारी इस घटना के बारे में बाघापुराना के डी एस पी  सरदार दलबीर सिंह ने बताया की विधवा महिला राजबीर कौर जो की कमियान्ना की रहने वाली है और अपनी बेटी के पास ही रह रही थी और वह आपने आप की एक धार्मिक स्थान पर गई थी वही वह अपने साथी के साथ कार पर बैठ गई थी और इसने ही यह सारी साजिश रची थी वही इसके एक और साथी की तलाश की जा रही है जिसने इसके साथ मिल कर 92

यमुनानगर में रेलवे स्टेशन के नजदीक लीज पर दी गई साढ़े 10 बीघे जमीन पर कब्जा करने पहुंचे मालिकों और हिमाचल प्रदेश के वन विभाग की पुलिस

चित्र
यमुनानगर, 23 मार्च। यमुनानगर में रेलवे स्टेशन के नजदीक लीज पर दी गई साढ़े 10 बीघे जमीन पर कब्जा करने पहुंचे मालिकों और हिमाचल प्रदेश के वन विभाग की पुलिस के बीच में शनिवार को विवाद हो गया। मौके पर यमुनानगर शहर की पुलिस को भी बुलाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।  जमीन ने मालिक दिल्ली निवासी रोबिन सिंह का कहना है कि हमने यह जमीन हिमाचल प्रदेश के वन विभाग को 99 साल की लीज पर दी थी। जिसको लेकर तत्कालीन हिमाचल सरकार ने अक्टूबर 2022 में विधानसभा में विधेयक पास किया था। जिस शर्त पर हमने हिमाचल सरकार को 4 करोड़ 60 लाख रूपये जमा करवा दिए और अपनी मलकियत के कागजात भी दे दिए। और सुप्रीम कोर्ट से अपना केस भी वापिस ले लिया। लेकिन हिमचल प्रदेश के वन विभाग के अधिकारी इसे लेकर हमें परेशान करने लगे और जमीन से कब्जा खाली करने से मना करते रहें। जिसे लेकर हम जगाधरी की कोर्ट में कब्जे की लड़ाई लड रहे थे। 19 मार्च को कोर्ट द्वारा हमारे हक में फैसला आ गया और आज हम मजदूरों को लेकर कब्जे वाली जमीन पर काम शुरू करने आए थे। लेकिन हिमाचल प्रदेश के वन विभाग के अधिकारी कब्जा छोड़ने से इंकार कर रहे है।  व

जन आक्रोस रैली में मौजूदा सरकार पर गरजे दीपेंद्र हुड्डा

चित्र
पवन खायरा 9653538107  जन आक्रोस रैली में मौजूदा सरकार पर गरजे दीपेंद्र हुड्डा, दिया भाजपा के 400 पार का जवाब, बोले; अबकी बार पेंशन 6000.…. देश और प्रदेश में बनेगी कांग्रेस सरकार: दीपेंद्र हुड्डा….. सिटिंग सीएम को गिरफ्तार करना संविधान पर प्रहार: दीपेंद्र हुड्डा - लोकसभा चुनाव कि घोषणा के बाद ही सियासी पारा गरमाने लगा है। रोहतक लोकसभा क्षेत्र के गांव डहीना में आज कांग्रेस द्वारा जन आक्रॉस रैली का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व मंत्री एमएल रंगा, पूर्व सीपीएस अनिता यादव, पूर्व सीपीएस राव दानसिंह, पूर्व विधायक यादवेंद्र सहित काग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। दीपेंद्र हुड्डा का रैली स्थल पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं और बुका देकर भव्य स्वागत किया गया।  रज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है जो उचित नहीं है। भाजपा सरकार सरकारी एजेंसी द्वारा कांग्रेस के नेताओं को निशाना बना रही है। पिछले दो महीना में सिटिंग सीएम को गिरफ्तार किया गया है जो संविधान पर प्रहार है। दीपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश की गठबंधन सरकार पर भी

रोहतक एक बार फिर ताबड़तोड़ चली गोलियों से दहल गया।

चित्र
पवन खायरा 9653538107   रोहतक एक बार फिर ताबड़तोड़ चली गोलियों से दहल गया।  सुनारियां गांव में एक युवक की दिनदहाड़े गोलियां बरसा कर हत्या कर दी।  जानकारी के अनुसार रोहतक जिला के सुनारिया गांव निवासी रवींद्र फाइनेंस का काम करता है। वह घर से लंच कर के अपने कार्यालय में जा रहा था। तभी एक कार आकर रुकी और उसमे से निकले कुछ युवकों ने रवींद्र पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। उसी समय परिजन रविंद्र को लेकर पीजीआई के ट्रामा सेंटर लेकर भागे लेकिन रविंद्र ने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस को सूचना दी गई। शिवाजी थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जाँच शुरू की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज व आसपास के एरिया में पूछताछ कर हमलावरों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है। माना जा रहा है वारदात के पीछे कोई पुरानी रंजिश है। मरने वाले युवक का आपराधिक रिकॉर्ड रहा हैं    : पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार शुक्रवार दोपहर को एक गाड़ी में करीब 6 बदमाश गांव सुनारिया आए। जिन्होंने आते ही रविंद्र पर फायरिंग कर दी। इस दौरान चार गोली रविंद्र लगी। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में लाया

लोकसभा चुनावो के मध्य नजर फरीदाबाद पुलिस एक्शन मोड में

चित्र
 लोकसभा चुनावो के मध्य नजर फरीदाबाद पुलिस एक्शन मोड में चेकिंग के दौरान एक सेंट्रो कार में हथियारों समेत दो युवकों को किया गिरफ्तार पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर  2 अन्य आरोपियों को पकड़ा  पांच देसी पिस्टल ,1 कट्टा,40 जिंदा राउंड बरामद पकड़े गए दो आरोपी बाउंसर और प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं तो वही एक हथियार सप्लाई करता है तो दूसरे ने हथियार खरीदे है  पुलिस अभी चारों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ में जुटी है

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने अपनी प्रतिक्रिया

चित्र
 दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की हमें अपनी न्याय प्रक्रिया का सम्मान करना चाहिए।कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है ।कानून  सर्वोपरि है और हम सभी कानून के दायरे में आते हैं। ईडी द्वारा कई बार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजे गए ।स्वाभाविक है कि उनको उसमें शामिल होना चाहिए था और ईडी के समक्ष अपना पक्ष रखना चाहिए था। ऐसा नहीं है कि अरविंद केजरीवाल देश के पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्हें इस प्रकार से नोटिस मिला हो। इससे पहले भी बहुत लोगों को प्रकार  से जांच का सामना करना पड़ा।आज देश के जो प्रधानमंत्री हैं उनके खिलाफ भी बहुत सारी जांच हुई लेकिन वह हर जांच में पेश हुए उन्होंने अपनी बात रखी और काफी लंबी उनसे पूछताछ उसे समय हुई ।वो पाक साफ थे और जांच में भी  बिल्कुल पाक साफ और निर्दोष साबित हुए। अगर अरविंद केजरीवाल निर्दोष है तो उन्हें पहले नोटिस में ही जाना चाहिए था और जांच एजेंसी को सहयोग करना चाहिए था।  कोई भी हो आम व्यक्ति या मुख्यमंत्री सभी को जांच में सहयोग करना चाहिए।सभी के लिए नियम

जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच नागरिक हॉस्पिटल में खूनी संघर्ष

चित्र
 पवन खायरा 9653538107   जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच नागरिक हॉस्पिटल में खूनी संघर्ष वारदात की पूरी CCTV फुटेज नागरिक अस्पताल में दो पक्षों के बीच में खुनी संघर्ष हो गया जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटें आई है। घायलों को प्रार्थमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है वारदात की सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी।  : मिली जानकारी के अनुसार गांव भवाना निवासी एक ही परिवार के दो पक्षों में जमीनी विवाद के चलते अस्पताल परिषर में झगड़ा हो गया। आरोपी युवक गाडी में सवार होकर आये थे और लाठी डंडो से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया जिसमें 7 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हे प्रार्थमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। इतना ही नहीं झगड़े पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे शहर थाना पलवल के जांच अधिकारी कुलदीप ने बताया की उन्हें घटना की सूचना मिलते ही वो मौके पर पहुंचे हैं जहां से घायलों को उपचार के लिए रेफर कर दिया है जहां उनका उपचार चल रहा है वहां जाकर उनके बयान दर्ज किये जायेंगे अभी किसी भी तरफ से कोई शिकायत नहीं

कुरुक्षेत्र में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हुआ लाठीचार्ज*

चित्र
पवन खायरा 9653538107  *कुरुक्षेत्र में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हुआ लाठीचार्ज*   जैसे ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री निवास की तरह बढ़ाना शुरू किया, बैरिकेडिंग को तोड़ने का प्रयास किया  पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया आम आदमी पार्टी नेता अनुराग ढांडा और लोकसभा प्रत्याशी कुरुक्षेत्र सुशील गुप्ता जैसे ही पहुंचे लोगों में जोश बढ़ गया और उन्होंने बैरिकेडिंग तोड़ने का प्रयास किया पुलिस ने वाटर कैनयन का इस्तेमालकिया

पुलिस ने चोरी के वाहनों को काटकर उन्हें दुसरी जगहों पर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।

चित्र
 पुलिस ने चोरी के वाहनों को काटकर उन्हें दुसरी जगहों पर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।  इस दौरान पुलिस ने चोरी की एक कटी हुई पिकअप, एक गैस सिलेन्डर, गैस कटर नोजल, डबल पाईप सहित पिकअप व आईसर कैन्टर को किया बरामद कर एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। नूंह जिले में पुलिस ने चोरी के वाहनों को काटकर बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को भी गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। डीएसपी अजैब सिंह ने बताया कि 18 मार्च को सहायक उप-निरीक्षक टेकचन्द अपराध जांच शाखा नूंह अपनी टीम के साथ नूंह-बडकली गांव राजाका मोड पर मौजूद था।  उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मुस्तकीम पुत्र शेर मोहम्मद निवासी राजाका थाना नगीना व सद्दाम पुत्र दीन मो0 निवासी रिठट थाना पिनगवां चोरी की गाडियों को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मुस्तकीम के घर में काटकर कबाडे में बेचने का धन्धा करते है और आज भी मुस्तकीम व सद्दाम अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की पिकअप गाडी को गैस कटर से काटने की तैयारी कर रहे है।  सूचना मिलने पर मुस्तकीम के घर के सामने पुलिस टीम पहुं

दोस्त की पार्टी में युवक को नाचना पड़ा महंगा

चित्र
 दोस्त की पार्टी में युवक को नाचना पड़ा महंगा नाचने के दौरान दूसरे युवक को लगा हल्का सा धक्का गुस्साए युवकों ने एक युवक की रोड पर लिटा कर जम कर की पिटाई बीच रोड पर युवक को गिरा कर रोड से पीटा तमाशबीन बनी भीड़ देखती रही तमाशा पास में खड़े किसी शक्श ने मारपीट की बनाई वीडियो पुलिस ने किया मामला दर्ज   दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में एक युवक को अपनी दोस्त की पार्टी में नाचना महंगा पड़ गया।नाचने के दौरान युवक का क्लब में नाच रहे दूसरे युवक को हल्का सा धक्का लग गया जिसके बाद आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिल कर बीच रोड पर युवक की रोड से पिटाई कर दी और अस्पताल पहुचा दिया।जब युवक को आरोपी मार रहे थे तो आस पास खड़े लोगो ने इसकी वीडियो बना ली।विडीयो में साफ देखा जा सकता है कि केसे बीच रोड पर एक युवक को जमीन पर गिरा कर रोड से पिटा जा रहा है और तमाशबीन बनी भीड़ तमाशा देख रही है। पीड़ित बॉबी शर्मा ने पुलिस शिकायत में बताया कि बीती 16 मार्च को वह अपने दोस्त अमित के जन्मदिन की पार्टी में सेक्टर 29 स्थित एलविनो क्लब में गए थे।क्लब में पार्टी करने के दौरान नाचते हुए उनसे वहा नाच रहे दूसरे शक्श को

पानीपत के समालखा खंड के गांव पट्टीकलायण में पिता ने अपनी 17 वर्षीय बेटी को एक के बाद एक पांच गोलियां मार कर मौत के घाट उतार दिया

चित्र
 पानीपत के समालखा खंड के गांव पट्टीकलायण में पिता ने अपनी 17 वर्षीय बेटी को एक के बाद एक पांच गोलियां मार कर मौत के घाट उतार दिया । बताया जा रहा है पिता अपनी बेटी की पढ़ाई और घरेलू काम ना करने को लेकर खफा था आज दोपहर में सर आपके नशे में धुत होकर घर आया और अपनी लाइसेंस से रिवॉल्वर से अपनी बेटी पर गोलियां बरसा दी।घायल अवस्था में युवती को पानीपत के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया लगने से बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। पट्टी कल्याण गांव के रहने वाले सूरजभान ने बताया कि अनिल आज दोपहर को अपने घर गया था और वह कई दिनों से परेशान भी चल रहा था घर पहुंचते ही उसका बेटी भावना के साथ झगड़ा हो गया झगड़े का कारण भावना का घरेलू कार्य न करना और पढ़ाई को छोड़ देना बताया जा रहा है अक्सर इन दोनों के बीच में इसी बात को लेकर झगड़ा होता था। अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से अपने खुद को गोली मारना चाहता था। जब भावना ने पिता को ऐसा करने से मना किया तो तैश में आए अनिल ने भावना पर ही ताबड़तोड़ पांच गोलियां चला दी। और शराब के नशे में खुद को पुलिस थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। वहीं जांच

झुग्गी झोपड़ियों में लगी भीषण आग , आधा दर्जन से अधिक झोपड़ियां जलकर हुई खाक,

चित्र
 झुग्गी झोपड़ियों में लगी भीषण आग , आधा दर्जन से अधिक झोपड़ियां जलकर हुई खाक,,, दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची मौके पर काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू,,, पुलिस पहुंची मौके पर झुग्गियों में सो रहे लोगों की निकाला सुरक्षित बाहर भी हताहत नहीं,,,,  हरियाणा के रेवाड़ी स्थित कौनसी वास रोड़ पर बनी झुग्गी झौपड़ियों में आज लगी भीषण आग से आधा दर्जन झुग्गियां जलकर राख हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई ओर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा होता उससे पहले ही पुलिस ने झुग्गियों में सो रहे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और कोई हताहत नहीं हुआ। एक महिला द्वारा झुग्गी में खाना बनाते वक्त यह पूरा हादसा पेश आया।

पुरानी रंजिश को लेकर साले ने की जीजा की हत्या

चित्र
 पुरानी रंजिश को लेकर साले ने की जीजा की हत्या । मामला फरीदाबाद की संजय कॉलोनी इलाके का है जहां हत्या की इस  वारदात के बाद लोग सकते मैं है । फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और जांच में जुटी है ।  - दिखाई दे रहा है नजारा फरीदाबाद की संजय कॉलोनी के बाहर का है जहां बैठे नजर आ रहे ये लोग संजय कॉलोनी के रहने वाले अंशुल के परिजन है । अंशुल की देर रात उसके ही साले ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी ।  मृतक की पत्नी दीपिका ने बताया कि वो अपने पति के साथ संजय कॉलोनी इलाके में किराए के मकान में रहती है । इटावा में उसकी बुआ का बेटा मोहर सिंह रहता था जो गांव में बेरोजगार घूम रहा था जिसे उसके पति अंशुल कुछ महीने पहले अपने साथ फरीदाबाद लेकर आए थे और उन्होंने ही उसका काम एक वर्कशॉप में लगवाया था जिसके बाद से वह भी उन्हीं के कमरे में उनके साथ रहता था । दीपिका ने बताया कि वह 10 दिन पहले अपने भाई से मिलने के लिए गाजियाबाद गई थी और 10 दिन से वही रह रही थी। बीती रात लगभग 1:30 बजे के आसपास बादशाह खान सिविल अस्पताल से उनके पास  फोन आया और उसके पति की हत्

पलवल के केजीपी टोल पर तैनात एक बाउंसर को देर रात ट्रक ने कुचल

चित्र
पवन खायरा 9653538107  पलवल के केजीपी टोल पर तैनात एक बाउंसर को देर रात ट्रक ने कुचल  दिया घायल अवस्था में पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी है।  पलवल के जवाहर नगर निवासी राहुल पाहुजा केजीपी टोल टैक्स पर तैनात बाउंसर नौकरी करता था। बीती रात टोल पर तैनात बाउंसर बूथ के निकट खड़ा था कि एक ट्रक ने उसे बेरहमी से कुचल दिया और आराम से पार कर गया। गंभीर रूप से घायल 23 वर्षीय राहुल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई राहुल की मौत की खबर पाते ही उसके घर में कोहराम मच गया बताया गया कि राहुल अपने परिवार का एकलौता पुत्र था और केवल दो माह पहले ही उसका विवाह हुआ था घर में विवाह की खुशियों को एकाएक लगे ग्रहण से सन्नाटा मच गया। मृतक राहुल की पत्नी रिया ने बताया कि उसका पति टोल पर नौकरी करता था और रात को करीब 2:00 बजे एक ट्रक ने उसे कुचल दिया गंभीर रूप से घायल राहुल को नागरिक अस्पताल पलवल ले जाया गया जहां इलाज की सुविधा न मिलने पर राहुल को पलवल के एक निजी अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया निजी अस्पताल से भी गंभी

रेवाड़ी में खुदकुशी से पहले बनाया VIDEO

चित्र
पवन खायरा 9653538107  रेवाड़ी में खुदकुशी से पहले बनाया VIDEO दीवार पर लिखा सुसाइड नोट मौत को गले लगाने वाला बोला; इनकी वजह से मर रहा हूं ।: रेवाड़ी में एक शख्स ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। इससे पहले उसने एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने खुद की मौत के जिम्मेदार लोगों से परेशान होने का जिक्र किया है। इस वीडियो को उसने व्हाट्सएप स्टेट्स पर भी लगा दिया। साथ ही दीवार पर एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें एक पुलिस वाले को भी खुद की मौत का जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। दरअसल, राजस्थान में झुन्झुनू जिले का रहने वाला देशराज रेवाड़ी शहर की सनसिटी स्थित एक मकान में किराये पर परिवार के साथ रहता है। उसके दो छोटे बच्चे है। देशराज गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में कार्यरत था। देशराज के साले सुरेंद्र ने बताया कि वह बावल कंपनी में जॉब करने के साथ ही वहीं पर रहता है। उसके जीजा ने व्हाट्सएप पर स्टे्टस लगाया हुआ था, जिसमें वह खुदकुशी करने की बात बोलता हुआ नजर आया, जिसे देखने के बाद वह सीधे बावल से रेवाड़ी पहुंचा। घर पर जीजा के अलावा

फरिदाबाद के अरुआ गांव में एक 16 साल के लड़के की हत्या

चित्र
पवन खायरा 9653538107   फरिदाबाद के अरुआ गांव में एक 16 साल के लड़के की हत्या एक विशेष समुदाय के लोगों ने कर दी जिसके बाद इस पूरे मामले में इलाके के लोगों ने महापंचायत की और महापंचायत में फैसला लिया गया कि जब तक पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार नहीं करेगी तब तक मृतक का पोस्टमार्टम नहीं किया जाएगा।। वही इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए मृतक के चाचा ने बताया कि उसके ही पड़ोस में एक विशेष समुदाय के लोग रहते हैं जिनसे उनका बेहद प्रेमभाव था परंतु अचानक ना जाने ऐसा क्या हुआ कि पड़ोस में रहने वाले 27 साल के युवक ने उसे लड़के को फोन करके बुलाया इसके बाद जब उससे पूछा गया कि लड़का कहां गया है तो उसने बात को टालमटोल करते हुए कहा कि कोई व्यक्ति आय और मोटरसाइकिल पर उसे बैठ कर ले गया वह दो-तीन दिन में वापस आ जाएगा परंतु बहुत खोजबीन के बाद जब लड़के का पता नहीं चला तो पीड़ित परिवार पुलिस के पास पहुंचा तो वहीं पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी जांच में पता चला कि 16 साल के दीपक की मृत्यु हो चुकी है जिसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भि

रेवाड़ी में दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत,विवाह समारोह से वापिस अपने गांव जा रहे थे मृतक……

चित्र
पवन खायरा 9653538107  रेवाड़ी में दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत,विवाह समारोह से वापिस अपने गांव जा रहे थे मृतक…… महेंद्रगढ़ मार्ग पर गांव सीहा के नजदीक भीषण सड़क हादसा,हरियाणा रोडवेज की बस ओर बलेनो की सीधी टक्कर……. चरखीदादरी के गांव चांगरोड के रहने वाले पाँचो लोगो की मौत…….  रेवाड़ी में आज सुबह हरियाणा रोडवेज बस और बलेनों कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई। हादसा महेंद्रगढ़ रोड स्थित सीहा गांव के पास हुआ। जानकारी के अनुसार सभी मृतक चरखी दादरी के गाँव चांगरोड के रहने वाले थे। मंगलवार को वे धारूहेड़ा कस्बा के पास ततारपुर गांव में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए। रात को शादी अटैंड करने के बाद सुबह वह वापस चरखी दादरी लौट रहे थे। रास्ते में महेंद्रगढ़ रोड पर सीहा गांव के पास उनकी कार की सामने से आ रही रोडवेज बस के साथ टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। हादसे के बाद हुए जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सभी को कार से बड़ी मुश्किल से बाहर निकालकर तुरंत ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गय

पंजाब में अकाली भाजपा का आपस मे समझौता हो चुका है यह लोगो को मूर्ख बना रहे है राजा वडिंग यू

चित्र
 पंजाब में अकाली भाजपा का आपस मे समझौता हो चुका है यह लोगो को मूर्ख बना रहे है राजा वडिंग यू थ कांग्रेस की और से पुंजाब सरकार के खिलाफ गुरदासपुर के गांव पाहडा में बलजीत सिंह पाहडा प्रधान युथ कांग्रेस गुरदासपुर की अगुवाई में एक विशाल रोश रैली की गई इस मे पुंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग भी विशेष तौर पर पहुंचे वही इस मौके उन्होंने ने पुंजाब सरकार आरोप लगाते हुई कहा के सरकारी बुरी तहर से हर फ्रंट पर फेल हो चुकी है वही इस मौके उन्होंने ने कहा पुंजाब में अकाली दल का भाजपा के साथ अंदर खाते आपस मे समझौता हो चुका है इसी के चलते  किसानों की और से चलाई जा रहे संगर्ष में उनका साथ देने की बजाए  बादल और हरसिमरत चुप करके बैठे हुई है इसी लिये वो मोदी सरकार के खिलाफ कूछ नही बोलते  सिर्फ पुंजाब सरकार के खिलाफ ही बोलते रहे हैं वही इस मौके उन्होंने ने कहा के पुंजाब में कांग्रेस एकेले चोनाव लड़ेगी और जीत प्रपत करेगी वही इस मौके उनसे जब कांग्रेस के दो बड़े  लीडरों रवनीत बिटटू और भारत भूषण आँसू में हुई तहरार पर पुछा गया तो उन्होंने ने कहा उनमें कोई तकरार नहीं हुए यह तो मीडिया की उपज है वही इस

फरीदाबाद के सेक्टर 56 में तेज रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला।

चित्र
पवन खायरा 9653538107  फरीदाबाद के सेक्टर 56 में तेज रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला। ट्रक चालक ने रोड पर चल रहे स्कूटी चालक को कुचला । स्कूटी चालक की मौके पर हुई मौत ट्रक चालक मौके से हो रहा था फरार। गरिमा यह रही की लोगों ने ट्रक चालक को मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है और मृतक की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद की मोर्चरी में भिजवा दिया गया है। ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है एक्सीडेंट की पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसका सीसीटीवी सामने आने से ट्रक चालक की लापरवाही की वजह से स्कूटी चालक की जान चली गई है।