नशे के आदि युवक ने फेसबुक पर लाइव होने के बाद जहरीली वस्तु खा कर की आत्म हत्या

 पवन खायरा 9653538107 






नशे के आदि युवक ने फेसबुक पर लाइव होने के बाद जहरीली वस्तु खा कर की आत्म हत्या 


मृतक जगराज सिंह ने अपने छोटे भाई और एक रिश्तेदार महिला पर तंग परेशान और जमीन हड़पने के लगाए थे आरोप 


मृतक की पत्नी राजबीर कौर और गांव के पूर्व सरपंच ने कहा की मृतक जगरज ने झूठे आरोप लगाए और नशा करने का आदि था जागराज सिंह 


मोगा जिले के गांव मीनिया के एक लगभग..40 साला युवक जगराज़ सिंह ने 22 मार्च को फेसबुक पर लाइव होकर अपने छोटे भाई और एक रिश्तेदार महिला पर तंग परेशान करने और अपने जमीनी विवाद का आरोप लगाया ओर कहा की उसका कुछ महीने पहले एक्सीडेंट भी हो गया था और उसको उसका छोटा भाई और एक रिश्तेदार महिला तंग परेशान करते है और वह परेशान होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा है और उसके बाद जगराज सिंह ने फेसबुक पर लाइव होने के बाद वह अपने गांव से पांच किलो मीटर दूर गांव लोपो के बस स्टेंड पर जाकर कोई जहरीली वस्तु निगल कर आत्म हत्या कर ली वही थाना बढ़नी की पुलिस ने धारा 306 के तहत जगराज सिंह के भाई दिलबाग सिंह उर्फ बग्गू और रिश्तेदार महिला पिंकी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस ने दिलबाग सिंह और उर्फ बग्गू को गिरफ्तार कर लिया है और पोलिस पिंकी की तलाश कर रही है वही पोलिस आज दिलबाग सिंह मानयोग अदालत में पेश कर दिलबाग सिंह को रिमांड में लेकर अगली करवाई करेगी


 

वही मृतक जगतार सिंह पत्नी राज बीर कौर और गांव के पूर्व सरपंच गुरसेवक ने बताया की जगराज सिंह उर्फ कालू नशे करने का आदि था और वह नशे की पूर्ति के लिए अपनी पत्नी के साथ झगड़ा करता था और कई बार अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी करता था और इनका झगड़ा निपटाने के लिए इसका छोटा भाई और रिश्तेदार महिला अकसर इसको समझाने के लिए आते थे और यह उनके साथ भी झगड़ा करता था इसके पिता ने अपने मरने से पहले अपने जीते जी दोनो में जमीन का बटवारा भी कर दिया था वही कुछ महीने पहले जगराज का एक्सीडेंट भी हो गया था और उसका चुहला भी टूट गया था जिसके इलाज का सारा खर्चा जगराज के छोटे भाई दिलबाग ने ही उठाया था और दिलबाग ही समय समय पर इसकी हर तरह की मदद करता था उन्होंने बताया की नशे का आदि होने के कारण। नशे में ही उसने यह काम किया है जबकि जहराज का छोटा भाई और रिश्तेदार महिला बिल्कुल बेकसूर है उनका इस मामले में कोई भी दोष नही है मृतक की पत्नी ने रोते हुए उसकी रिहाई की मांग की है कयोकि परिवार में उसके बिना अब और कोई नही है है उसकी मां बहुत ही बजुरग है और जगराज की एक बेटी करीब 9.10 साल की है दिलबाग को गिरफ्तार करनेके  बाद अब परिवार में सिर्फ एक बूढ़ी मां जगराज की पत्नी और उसकी बेटी ही है बाकी सब की पहले ही मौत हो चुकी है वही पूर्व सरपंच ने बताया की पूरे गांव को मालूम है की जगराज नशे का आदि है और उसका छोटा भाई दिलबाग ही उनका पालन पोषण करता है दिलबाग एक समाज सेवी लड़का है और गांव में समाज के कामों को बहुत बखूभी करता है सारा गांव इसकी रिहाई की मांग कर रहा है कयोक यह निर्दोष है 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मारपिटाई का वीडियो वायरल, सरपंच पति की दबंगई

पुलिस ने चोरी के वाहनों को काटकर उन्हें दुसरी जगहों पर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।

बेटा ही बना बाप का हत्यारा, जमीनी विवाद व पैसे के लेनदेन को लेकर धारदार हथियार से हमला