जन आक्रोस रैली में मौजूदा सरकार पर गरजे दीपेंद्र हुड्डा

पवन खायरा 9653538107 







जन आक्रोस रैली में मौजूदा सरकार पर गरजे दीपेंद्र हुड्डा, दिया भाजपा के 400 पार का जवाब, बोले; अबकी बार पेंशन 6000.….

देश और प्रदेश में बनेगी कांग्रेस सरकार: दीपेंद्र हुड्डा…..

सिटिंग सीएम को गिरफ्तार करना संविधान पर प्रहार: दीपेंद्र हुड्डा


- लोकसभा चुनाव कि घोषणा के बाद ही सियासी पारा गरमाने लगा है। रोहतक लोकसभा क्षेत्र के गांव डहीना में आज कांग्रेस द्वारा जन आक्रॉस रैली का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व मंत्री एमएल रंगा, पूर्व सीपीएस अनिता यादव, पूर्व सीपीएस राव दानसिंह, पूर्व विधायक यादवेंद्र सहित काग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। दीपेंद्र हुड्डा का रैली स्थल पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं और बुका देकर भव्य स्वागत किया गया। 

रज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है जो उचित नहीं है। भाजपा सरकार सरकारी एजेंसी द्वारा कांग्रेस के नेताओं को निशाना बना रही है। पिछले दो महीना में सिटिंग सीएम को गिरफ्तार किया गया है जो संविधान पर प्रहार है। दीपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश की गठबंधन सरकार पर भी प्रहार करते हुए कहा कि चुनाव में प्रचार के दौरान एक तो कहता था 75 पार दूसरा कहता था इनको भेजेंगे जमना पार और चुनाव के बाद बन गए एक दूसरे के यार। दीपेंद्र हुडा  इतने पर ही नहीं रुके और उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का एक नया नारा लागू हो रहा है जो देगा चंदा उसी को देंगे धंधा जो नहीं देगा चंदा उसे दे देंगे ED का फंदा। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि गठबंधन इसलिए टूट गया कि दुष्यंत चौटाला द्वारा सिम मांगने पर उन्हें रोहतक लोकसभा सीट देने की बात कही गई थी लेकिन उन्होंने रोहतक से लेने की बजाय गठबंधन ही तो डाला। उन्होंने कहा कि अब भाजपा चेहरे बदलकर लोगों को जितना चाह रही है लेकिन अब लोग सरकार बदलने का मन बना चुके हैं। देश और प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की होगी।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मारपिटाई का वीडियो वायरल, सरपंच पति की दबंगई

पुलिस ने चोरी के वाहनों को काटकर उन्हें दुसरी जगहों पर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।

बेटा ही बना बाप का हत्यारा, जमीनी विवाद व पैसे के लेनदेन को लेकर धारदार हथियार से हमला