संदेश

सितंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

महेन्द्रगढ़ के नीरज मेधार्थी बने असिस्टेंट प्रोफेसर, पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल*

चित्र
महेंद्रगढ़  के नीरज मेधार्थी बने असिस्टेंट प्रोफेसर, पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल  *पवन खायरा 9653538107  महेन्द्रगढ़ जिले के आदर्श कॉलोनी निवासी नीरज मेधार्थी (बालरोडिया) सुपुत्र राजेश कुमार (हरियाणा पुलिस) का 29 वर्ष की आयु में केन्द्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान में असिस्टेन्ट प्रोफेसर के रुप में चयन हुआ, पत्रकारों से जानकारी देते हुए नीरज ने बताया कि वर्तमान में वो केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा में योग विभाग के अंतर्गत प्रोफेसर/अधिष्ठाता नीलम सांगवान व डॉक्टर अजय पाल के मार्गदर्शन में योग व भारतीय गाय पर शौध कार्य कर रहे थे। इससे पहले उन्हीने स्वामी विवेकानन्द यूनिवर्सिटी से मेरिट के साथ एमएससी की डिग्री प्राप्त की तथा अपने पहले प्रयास में ही 2019 में नेंट परीक्षा को भी उतीर्ण किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर टनकेश्वर कुमार को उन्होंने अपना प्रेरणास्त्रोत व मार्गदर्शक बताते हुए कहा कि अभी तक उन्होंने 8 शोध पत्रों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित किया है तथा साथ ही 5 राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में अपने शौध पत्र भी प्रस्तुत किये हैं। नीरज मेधार्थी को

पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने मुकेश फौजी को किया सम्मानित ।

चित्र
 गणेश चतुर्थी के अवसर पर गांव झगडोली में हुए नहर के हादसे में वीरता का परिचय देने वाले एनडीआरएफ के वीर जवान फौजी मुकेश खातोंद को पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामविलास शर्मा ने किया सम्मानित। सरकार से योग्यता अनुसार अवार्ड देने की सिफारिश। गणेश चतुर्थी पर झगडोली नहर पर हुए हादसे में 10 लोगों की जान बचाने वाले एनडीआरएफ के वीर जवान मुकेश फौजी  खातौद को आज पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामविलास शर्मा ने अपने निवास स्थान पर सम्मानित किया इसी के साथ-साथ उन्होंने कहा कि जवान की हर संभव मदद की जाएगी इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुकेश फौजी की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है क्योंकि इस वीर जवान ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए 10 लोगों की जान बचाकर वीरता एवं बहादुरी का परिचय दिया है। इसके लिए मैं एनडीआरएफ के वीर जवान मुकेश फौजी एवं उनके परिवार को बधाई देता हूं।इसी के साथ सरकार से जवान को योग्यता के अनुसार अवार्ड देने की भी सिफारिश की गई है इस मौके पर एनडीआरएफ के वीर जवान मुकेश फोजी खातौद  उनके पिता श्री एवं मनीष कौशिक देवेंद्र प्रधान खातौद पूर्व एचएसएससी मेंबर एवं काफी संख्या में आसपास

पपला गैंग के नाम पर पिस्तौल दिखा कर दी धमकी आरोपी गिरफ्तार

चित्र
पवन खायरा 9653538107   पपला गैंग के नाम पर पिस्तौल दिखा कर दी धमकी आरोपी गिरफ्तार मेन पावर वेंडर को पपला गैंग के नाम पर पिस्तौल दिखाकर धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है प्राप्त जानकारी के मुताबिक आशियाकी टप्पा जड़थल निवासी कृष्ण ने पुलिस को अपनी दी शिकायत में बताया कि वह फ्लाईजैक लॉजिस्टिक में मेन पावर वेंडर के पद पर कार्यरत है। कृष्ण ने बताया कि कंपनी ने मुझे लड़के भर्ती करने के लिए बोला और मैंने कंपनी के हिसाब से कंपनी के आदेश के अनुसार कंपनी में लड़के भर्ती कर दिए। लड़के भर्ती करने पर कुछ लोग का लड़के मुझे धमकी देने लगे इसी संबंध में फ्लाई जैक लॉजिस्टिक में बतौर मेन पावर के पद पर कार्यरत वेंडर कृष्ण ने पुलिस में शिकायत देकर अपना गैंग के नाम पर पिस्तौल दिखाकर धमकी देने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में BJRD SCHOOL की भावना और अंतिमा ने जीता गोल्ड

चित्र
हरियाणा स्कूली खेलों की जिला स्तरीय बॉक्ससिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन दिनांक 8 और 9 सितम्बर को यादव सभा बॉक्ससिंग एकेडमी में आयोजित हुई। जिसमे अनेको विद्यालयों के सैकड़ो खिलाड़ियों ने भाग लिया।खेल के दौर सभी मुकाबले बहुत ही रोचक रहे।इस जिला स्तरीय स्कूली बॉक्सिंग प्रतिस्पर्धा में बी जे आर डी स्कूल रिवासा के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत ही बेहतरीन रहा। 17 आयु वर्ग में भावना और 19 आयु वर्ग में अंतिमा विजेता रही।आने वाले दिनों में विजेता खिलाड़ी जिला महेंद्र गढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य स्तरीय खेलों में भाग लेंगे।इस शानदार जीत पर विद्यालय की चेयरपर्सन शीला राव,निदेशक राजपाल यादव व मिडल हैड नरेश श्योराण ने विजेता खिलाड़ियों को फूल माला पहना कर एवं मोमेंटो देकर बच्चों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया।इस अवसर पर विद्यालय पी आर ओ बिजेंद्र सिंह,सुरेश सैनी,मंजीत मलिक,कपिल कुमार,अजय यादव,प्रतीक शर्मा,सवाई सिंह,कोच राकेश कुमार,शशी यादव,अमिता यादव,टीना यादव,पूजा यादव,ज्योति शर्मा,सुमन यादव,पूजा राघव,आशा शर्मा,सुरेखा शर्मा,संगीत यादव,मौजूद रहे।  

जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में BJRD SCHOOL की भावना और अंतिमा ने जिता गोल्ड

चित्र
 हरियाणा स्कूली खेलों की जिला स्तरीय बॉक्ससिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन दिनांक 8 और 9 सितम्बर को यादव सभा बॉक्ससिंग एकेडमी में आयोजित हुई। जिसमे अनेको विद्यालयों के सैकड़ो खिलाड़ियों ने भाग लिया।खेल के दौर सभी मुकाबले बहुत ही रोचक रहे।इस जिला स्तरीय स्कूली बॉक्सिंग प्रतिस्पर्धा में बी जे आर डी स्कूल रिवासा के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत ही बेहतरीन रहा।  17 आयु वर्ग में भावना और 19 आयु वर्ग में अंतिमा विजेता रही।आने वाले दिनों में विजेता खिलाड़ी जिला महेंद्र गढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य स्तरीय खेलों में भाग लेंगे।इस शानदार जीत पर विद्यालय की चेयरपर्सन शीला राव,निदेशक राजपाल यादव व मिडल हैड नरेश श्योराण ने विजेता खिलाड़ियों को फूल माला पहना कर एवं मोमेंटो देकर बच्चों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर विद्यालय पी आर ओ बिजेंद्र सिंह,सुरेश सैनी,मंजीत मलिक,कपिल कुमार,अजय यादव,प्रतीक शर्मा,सवाई सिंह,कोच राकेश कुमार,शशी यादव,अमिता यादव,टीना यादव,पूजा यादव,ज्योति शर्मा,सुमन यादव,पूजा राघव,आशा शर्मा,सुरेखा शर्मा,संगीत यादव,मौजूद रहे।

श्री कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तत्वावधान में यादव धर्मशाला महेंद्रगढ़ में आयोजित की जा रही है जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता*

चित्र
पवन खायरा 9653538107   *श्री कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तत्वावधान में यादव धर्मशाला महेंद्रगढ़ में आयोजित की जा रही है जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता* *प्रतियोगिता में इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अंडर17टीन ,अंडर 19टीन लड़कियों की एवं अंडर फोर्टीन,17,19 लड़के लड़को की चैंपियनशिप करवाई जाएगी ।जिसमें जिले भर के विभिन्न स्कूलों से आए हुए खिलाड़ी भाग लेंगे।*  *इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री कृष्णा स्कूल के कोच श्री महिपाल यादव जी ने बताया कि आज बॉक्सिंग प्रतियोगिता श्री कृष्णा स्कूल के तत्वावधान एवं सहयोग से यादव धर्मशाला महेंद्रगढ़ में आयोजित की जा रही है जिसमें जिले भर से आए खिलाड़ी हिस्सा लेंगे सभी कैटेगरी के खिलाड़ियों का आज वेट किया जाएगा लेकिन कुछ लड़कों की प्रतियोगिता का आयोजन आज करवाया जायेगा एवं कुछ लड़कों की प्रतियोगिता का आयोजन कल करवाया जाएगा। सभी खिलाड़ियों का उचित मान सम्मान किया जाएगा और सभी सुविधाओं का उचित ख्याल रखा जाएगा* *इस प्रतियोगिता का आयोजन सुचारू रूप से करने के लिए ऑफिशियल के रूप में महिपाल जी मोनिका जी अजय जी प्रवीण जी और संजय जी सहित ऑफिशियल यहां

बी जे आर डी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस।

चित्र
पवन खायरा 9653538107  महेंद्रगढ़  बी जे आर डी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस। आज शिक्षक दिवस के मौके पर बी जे आर डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रिवासा में शिक्षक दिवस को बहुत ही धूम धाम एवं भव्य तरीके से मनाया। इस अवसर पर बच्चों ने अपने शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को भिन्न-भिन्न तरीके के उपहार एवं गुलदस्ते देकर सम्मानित किया। शिक्षक दिवस के मौके पर विद्यालय में शिक्षकों के सम्मान में एक बहुत ही बेहतरीन समारोह का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर विद्यालय की चेयर पर्सन शीला राव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय निदेशक राजपाल यादव ने शिकरत की। इस अवसर पर बच्चों ने कविता, भाषण, गीत- संगीत एवं मोनो एक्टिंग के माध्यम से अनेकों कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर बच्चों ने अपने गुरुजनों के सम्मान में उनसे केक कटवा कर इस दिवस को यादगार बना दिया ।आज के शिक्षक सम्मान समारोह में बच्चों ने अपने अध्यापकों के बीच भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताएं करवा करके कार्यक्रम का लुफ्त उठाया। समारोह में विद्यालय प्रबंधन ने बेस्ट टीचर का अवार्ड श्रीमती सुमन यादव, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए श्रीमती नरे

हरियाणा के प्रतिपक्ष नेता एवं ऐलनाबाद से विधायक चौधरी अभय चौटाला पहुंचे गांव भुरजट

चित्र
पवन खायरा 9653538107  ब्यूरो रिपोर्ट (महेंद्रगढ़ )   हरियाणा के प्रतिपक्ष नेता एवं ऐलनाबाद से विधायक चौधरी अभय चौटाला पहुंचे गांव भुरजट  ग्राम वासियों को दिया 25 । सितंबर को ताऊ देवीलाल के फतेहाबाद में मनाए जाने वाले जन्मदिन मनाने का निमंत्रण । हरियाणा के प्रतिपक्ष के नेता एवं ऐलनाबाद से विधायक चौधरी अभय चौटाला महेंद्रगढ़ के गांव भुरजट में पहुंचे और ग्राम वासियों को आने वाली 25 सितंबर को फतेहाबाद में मनाए जाने वाले ताऊ देवीलाल के फतेहाबाद में मनाए जाने वाले जन्मदिन का निमंत्रण दिया एवं इसी के साथ-साथ जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुके हैं प्रदेश में गुंडागर्दी चरम सीमा पर है और सरकार अपनी नीतियों पर खरी नहीं उतर पा रही है । उन्होंने प्रदेश के मौजूदा भाजपा सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि आने वाले 2024 के चुनाव में हरियाणा की जनता भारतीय जनता पार्टी की कील ठोकने का कार्य करेगी।इसी के साथ साथ उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते कहा कि कांग्रेस पार्टी एक डूबता हुआ जहाज है। श्री चौटाला ने कहा कि आने वाले समय में इनेलो पार्टी की सरकार हरिया

महेंद्रगढ़ जिले के गांव मालड़ा में मेले के अवसर पर विशाल खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

चित्र
पवन खायरा 9653538107   महेंद्रगढ़ जिले के गांव मालड़ा में मेले के अवसर पर विशाल खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन  सरताज जनसेवा ग्रुप के पीआरओ कुलदीप यादव रहे मुख्य अतिथि । महेंद्रगढ़ जिले के गांव मालड़ा में मेले के अवसर पर विशाल खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें दूरदराज के क्षेत्रों से आए खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपनी कला का प्रदर्शन किया गांव मालड़ा में आयोजित की गई खेल प्रतियोगिता में वालीवाल कुश्ती कबड्डी एवं अन्य खेल करवाए गए हर वर्ष की भांति इस बार भी गांव मालदा में मेले का भव्य आयोजन किया गया एवं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करवाया गया जहां पर दूर-दराज के क्षेत्रों से आए खिलाड़ियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया जिन्हें मालडा़ के समस्त ग्रामवासीयों उचित मान-सम्मान विद्या एवं पहले व दूसरे स्थान पर आने वाली टीमों एवं खिलाड़ियों को आकर्षक राशि सरकार जन सेवा ग्रुप के पीआरओ कुलदीप यादव के कर कमलों के द्वारा इनाम स्वरूप दी गई। मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने पहुंचे सरताज जनसेवा ग्रुप के पीआरओ कुलदीप यादव ने एक तरफ जहां खिलाड़ियों को सम्मानित किया वहीं दूसरी

महेंद्रगढ़ शहर मे आवारा गायों और पशुओं मे भी फैली लंपी स्किन बीमारी प्रशासन नहीं उठा रहा कोई कदम मनीष राजपुत

चित्र
महेंद्रगढ़ शहर मे आवारा गायों और पशुओं मे भी  फैली लंपी स्किन बीमारी प्रशासन नहीं उठा रहा कोई कदम   मनीष राजपुत  खालड़ा फेन जनसेवा ग्रुप कें प्रमुख मनीष राजपुत ने बताया की महेंद्रगढ़  में  आवारा गायों  में फैली लंपी स्किन बीमारी का समय पर उपचार नहीं हो पाने से संक्रमण फैलता जा रहा है। प्रशासन इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा हे पहले एक गांव में पशुओं में बीमारी हुई जो शहरो  में फैल चुकी है। इतना ही नहीं जिले भर में यह बीमारी फैली हुई है, जिससे पशुओं का स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है। जबकि शासकीय पशु चिकित्सक से बार-बार उपचार की मांग करने के बाद भी वह नहीं पहुंच रहे हैं। ऐसे में पशुपालक निजी डॉक्टरों से उपचार करा रहे हैं, राजपुत ने आगे बताया  आवारा गायों को उपचार नहीं मिल पा रहा है, उनकी हालत गंभीर होती जा रही है। गायों  ने खाना  भी बंद कर दिया है। वहीं पूरे शरीर पर उठे फोड़े में पस व पानी बनने से संक्रमण का खतरा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। लेकिन प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा हे  मनीष राजपुत ने आगे बताया की  यह लंबी स्किन बीमारी सबसे पहले  स्किन बीमारी के चपेट में हजारों  से अधिक पशु आ चुके हैं। व

शराब के ठेके में आग लगाने के मामले में एक ओर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

चित्र
पवन खायरा 9653538107  शराब के ठेके में आग लगाने के तीन आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। न्यायालय में पेश कर लिया रिमांड पर। महेंद्रगढ़ के झगड़ोली गांव में शरण के ठेके में आग लगाने के मामले में थाना सदर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान विकास उर्फ रूड़ा वासी बचीनी, श्याम वासी बुचावास और अनुपम उर्फ कन्नू वासी झगड़ोली के रूप में हुई है। पुलिस ने जांच करते हुए पता लगाया कि आरोपित विकास उर्फ रूड़ा के खिलाफ पहले भी मारपीट और छीना–झपटी का मामला दर्ज है और आरोपित अनुपम के खिलाफ मारपीट, डकैती, किडनैपिंग के जयपुर और महेंद्रगढ़ में 4 मामले दर्ज हैं। आरोपितों को आज न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विरेंद्र वासी भाकली रेवाड़ी ने थाना सदर महेंद्रगढ़ में शिकायत देते हुए बताया कि वह महेंद्रगढ़ देहात के ठेकों का संचालन करता है। उसने बताया कि 31 अगस्त और 1 सितंबर की रात को झगड़ोली शराब के ठेके में अज्ञात व्यक्तियों ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी, जहां पर सेल्समैन अंदर से ताला लगाकर सो रहा

महेन्द्रगढ़ के सतनाली मोड पर गुप्त सूचना मिलने पर सीआईए स्टाफ ने रैड मारकर 360 पेटी अंग्रेजी व देशी शराब बरामद की

चित्र
पवन खायरा 9653538107  महेन्द्रगढ़ के सतनाली मोड पर गुप्त सूचना मिलने पर सीआईए स्टाफ ने रैड मारकर 360 पेटी अंग्रेजी व देशी शराब बरामद की है . वहीं अवैध शराब के साथ दो आरोपी भी पुलिस ने गिरफ़्तार किए हैं . अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपीयो की पहचान सतीश उर्फ सतिया वासी आकोदा व प्रमोद उर्फ प्रवीण वासी खुडाना के रूप में हुई है . जानकारी देते हुए सीआईए इंचार्ज गोविंद सिंह ने बताया की हमारी टीम सतनाली चौक पर गश्त कर रही थी  तभी मुखबर से सूचना मिली की एक पिकअप गाड़ी में नारनौल से अकोदा की ओर शराब लेकर आ रहे हैं . सूचना के  आधार पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध शराब की भरी पिकअप गाड़ी व दो आरोपीय को गिरफ्तार किया है . गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

हरियाणा पंचायत संरक्षक योजना के तहत अधीक्षक अभियंता ने बदौपुर का दौरा कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

चित्र
  हरियाणा पंचायत संरक्षक योजना के तहत अधीक्षक अभियंता ने बदौपुर का दौरा कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं पवन खायरा 9653538107  हरियाणा पंचायत संरक्षक योजना से होगा ग्राम पंचायतों का सर्वांगीण विकास : विजेन्द्र सिंह नारनौल, 2 सितंबर। ग्राम पंचायतों के तहत तीव्र एवं समग्र विकास का तंत्र बनाने के उद्देश्य से हरियाणा पंचायत संरक्षक योजना के तहत प्रथम श्रेणी अधिकारियों को ग्राम पंचायत संरक्षक के तहत दिए गए ग्राम पंचायत बदौपुर में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग परिमंडल नारनौल के अधीक्षक अभियंता विजेन्द्र सिंह ने ग्राम पंचायत संरक्षक के रूप में ग्राम पंचायत का दौरा किया। ग्राम पंचायत संरक्षक के तहत ग्राम पंचायत सरपंच रघुवीर भारद्वाज व ग्रामीणों से रूबरू होते हुए अधीक्षक अभियंता विजेन्द्र सिंह ने कहा कि यह योजना ग्राम पंचायतों के सर्वांगीण विकास के लिए शुरू की गई है। ग्रामीणों के सहयोग से ग्राम पंचायत में आवश्यक सुविधाओं को मुहैया करवाना है। इस मौके पर अधीक्षक अभियंता ने ग्रामीणों से ग्राम पंचायत की समस्याओं को जाना व अन्य सुविधाओं के लिए ग्रामीणों के सुझाव भी लिए। अधीक्षक अभियंता विजेन्द्र सिंह

सुरक्षा के लिहाज से महेंद्रगढ़ पुलिस ने उठाया बड़ा कदममहेंद्रगढ़ में अब होगी डिजिटल सुरक्षा। महेंद्रगढ़

चित्र
  सुरक्षा के लिहाज से महेंद्रगढ़ पुलिस ने उठाया बड़ा कदम संवाददाता पवन खायरा 9653538107  महेंद्रगढ़ में अब होगी डिजिटल सुरक्षा। महेंद्रगढ़ महेन्द्रगढ़ शहर की निगरानी अब सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से की जाएगी  . जानकारी देते हुए एएसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि यह प्रोजेक्ट उपमंडल महेंद्रगढ़ में शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में तीसरी आंख जिसे सीसीटीवी कैमरा भी कहा जाता है . किसी भी वारदात को 24 घंटे रिकॉर्ड करने का काम करता है । इसके लिए एक कंट्रोल रूम बनाकर 24 घंटे पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी .  महेंद्रगढ़ शहर के सभी चौराहों और एंट्री गेट पर 53 कैमरे स्थापित किए जाएंगे, जिससे कि पूरे शहर की निगरानी रखी जा सके। एएसपी ने शिक्षण संस्थानों, विभिन्न प्रतिष्ठानों के व्यापारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, उद्योगपतियों से अनुरोध किया है कि वह सीसीटीवी प्रोजेक्ट के लिए आगे आएं और सहयोग करें। इस बारे में मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए एसपी सिद्धांत जैन ने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था को भंग नहीं होने दिया जाएगा और सीसीटीवी के माध्यम से जिले में हो रही ह

महेंद्रगढ़ जिले के गांव खेड़ा में दिखा लंपी बीमारी का व्यापक असर।

चित्र
 महेंद्रगढ़ जिले के गांव खेड़ा में दिखा लंबी बीमारी का व्यापक असर। पशु पालक को हुआ लाखों का नुकसान। 5 गायो की हुई मौत   महेंद्रगढ़ जिले के गांव खेड़ा में पशुओं में आ रहे लंपी बीमारी का व्यापक असर देखने को मिला महेंद्रगढ़ जिले के गांव खेड़ा में गायों का डेयरी फार्म का संचालन करने वाले सत्येंद्र ने बताया कि उसे लंबी बीमारी के कारण भारी नुकसान हुआ है और उसके पास 5 गाय मर गई है जिनकी कीमत लाखों रुपया आकी गई है सतेंद्र ने बताया कि वह पिछले 10 साल से गायों के डेरी फार्म का संचालन कर रहा है लेकिन इस बार आई लंबी बीमारी ने पिछले 10 साल से हुए लाभ की बाबत अबकी बार काफी खासा नुकसान दिया है इसी के साथ साथ उन्होंने यह भी कहा कि पशुओं का वैक्सीनेशन करवाने के बाद भी लगातार उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है और सरकार व प्रशासन से मुआवजे के रूप में 6 रूपए लाख की मांग की उन्होंने कहा जिस तरह से लंबी बीमारी लगातार की जा रही है नुकसान और बढ़ने की संभावना है इसी के साथ सरकार और प्रशासन से गुहार भी लगाई कि जल्दी से जल्दी करके लंबी बीमारी इलाज के कारगर कदम उठाए जाएं एवं पशु पालकों को इस बीमारी से उबारने का कोई

शराब के ठेके में आग लगाने के तीन आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

चित्र
  शराब के ठेके में आग लगाने के तीन आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। पवन खायरा 9653538107  न्यायालय में पेश कर लिया रिमांड पर। महेंद्रगढ़ के झगड़ोली गांव में शराब के ठेके में आग लगाने के मामले में थाना सदर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान विकास उर्फ रूड़ा वासी बचीनी, श्याम वासी बुचावास और अनुपम उर्फ कन्नू वासी झगड़ोली के रूप में हुई है। पुलिस ने जांच करते हुए पता लगाया कि आरोपित विकास उर्फ रूड़ा के खिलाफ पहले भी मारपीट और छीना–झपटी का मामला दर्ज है और आरोपित अनुपम के खिलाफ मारपीट, डकैती, किडनैपिंग के जयपुर और महेंद्रगढ़ में 4 मामले दर्ज हैं। आरोपितों को आज न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विरेंद्र वासी भाकली रेवाड़ी ने थाना सदर महेंद्रगढ़ में शिकायत देते हुए बताया कि वह महेंद्रगढ़ देहात के ठेकों का संचालन करता है। उसने बताया कि 31 अगस्त और 1 सितंबर की रात को झगड़ोली शराब के ठेके में अज्ञात व्यक्तियों ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी, जहां पर सेल्समैन अंदर से ताला लगाकर सो र

पीके दास बिने बिजली निगमों के चेयरमैन।।

चित्र
 पीके दास बिने बिजली निगमों के चेयरमैन।। रिटायरमेंट के अगले दिन ही सरकार ने दास को दी अहम जिम्मेदारी।। राजीव अरोड़ा और देवेंद्र सिंह रह गए खाली हाथ।। - अरोड़ा, सिंह और दास को दो साल का एक्सटेंशन प्रस्ताव खारिज कर चुकी केंद्र सरकार।। चंडीगढ़।।   हरियाणा के आइएएस अधिकारी राजीव अरोड़ा और देवेंद्र सिंह की रिटायरमेंट के करीब एक माह बाद रिटायर हुए सीनियर आइएएस अधिकारी पीके दास पर प्रदेश सरकार ने काफी भरोसा जताया है। प्रदेश सरकार ने पीके दास के रिटायर होते ही उन्हें हरियाणा की बिजली कंपनियों का चेयरमैन नियुक्त कर दिया है। पीके दास पहले भी यह जिम्मेदारी निभा चुके हैं और बिजली के क्षेत्र में उन्होंने काफी शानदार काम किया है।   हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश पर उनके प्रधान सचिव वी उमाशंकर ने बृहस्पतिवार रात को पीके दास को बिजली कंपनियों का चेयरमैन बनाए जाने संबंधी आदेश जारी किए। दास को हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम, हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। पीके दास की इस नियुक्ति को उनके लिए बड़ी उ