पीके दास बिने बिजली निगमों के चेयरमैन।।


 पीके दास बिने बिजली निगमों के चेयरमैन।।


रिटायरमेंट के अगले दिन ही सरकार ने दास को दी अहम जिम्मेदारी।।


राजीव अरोड़ा और देवेंद्र सिंह रह गए खाली हाथ।।


- अरोड़ा, सिंह और दास को दो साल का एक्सटेंशन प्रस्ताव खारिज कर चुकी केंद्र सरकार।।


चंडीगढ़।।

 

हरियाणा के आइएएस अधिकारी राजीव अरोड़ा और देवेंद्र सिंह की रिटायरमेंट के करीब एक माह बाद रिटायर हुए सीनियर आइएएस अधिकारी पीके दास पर प्रदेश सरकार ने काफी भरोसा जताया है। प्रदेश सरकार ने पीके दास के रिटायर होते ही उन्हें हरियाणा की बिजली कंपनियों का चेयरमैन नियुक्त कर दिया है। पीके दास पहले भी यह जिम्मेदारी निभा चुके हैं और बिजली के क्षेत्र में उन्होंने काफी शानदार काम किया है। 


 हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश पर उनके प्रधान सचिव वी उमाशंकर ने बृहस्पतिवार रात को पीके दास को बिजली कंपनियों का चेयरमैन बनाए जाने संबंधी आदेश जारी किए। दास को हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम, हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। पीके दास की इस नियुक्ति को उनके लिए बड़ी उपलब्धि कहा जा सकता है। 


हरियाणा के गृह सचिव रह चुके राजीव अरोड़ा और नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रह चुके देवेंद्र सिंह समेत पीके दास को दो साल की एक्सटेंशन देने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा था। केंद्र सरकार ने हरियाणा सरकार का यह प्रस्ताव नहीं माना था, जिस कारण राजीव अरोड़ा व देवेंद्र सिंह बिना किसी एक्सटेंशन के ही रिटायर हो गए। प्रदेश सरकार ने इन दोनों अधिकारियों को रिटायरमेंट के बाद कोई नई जिम्मेदारी भी नहीं दी, लेकिन पीके दास को इन दोनों अधिकारियों से एक माह देरी से रिटायर होने का फायदा बिजली कंपनियों के चेयरमैन के रूप में मिला है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मारपिटाई का वीडियो वायरल, सरपंच पति की दबंगई

पुलिस ने चोरी के वाहनों को काटकर उन्हें दुसरी जगहों पर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।

बेटा ही बना बाप का हत्यारा, जमीनी विवाद व पैसे के लेनदेन को लेकर धारदार हथियार से हमला