पलवल पुलिस ने जिला नागरिक अस्पताल के सामने एक सप्ताह पूर्व मोबाइल शोरूम पर रंगदारी न देने को लेकर दिनदहाड़े फायरिंग








 पलवल पुलिस ने जिला नागरिक अस्पताल के सामने एक सप्ताह पूर्व मोबाइल शोरूम पर रंगदारी न देने को लेकर दिनदहाड़े फायरिंग करने के मामले में छह मुख्य आरोपी एवं योजना में शामिल चार आरोपियों सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। मोबाइल शोरूम मालिक से 22 जनवरी को नीरज फरीदपुरिया के नाम से एक करोड रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी न देने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी गई थी। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

डीएसपी दिनेश यादव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि 29 मार्च को जिन मुख्य आरोपियों ने सुबह 9:30 बजे जिला नागरिक अस्पताल के सामने मोबाइल शोरूम पर फायरिंग की थी। उनमें शामिल एवं फरार चल रहे सभी पांच आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त करनी है। पलवल एसपी डॉक्टर अंशु सिंगला के कुशल नेतृत्व में पलवल पुलिस ने वारदात के बाद फायरिंग करने वाले सभी 6 मुख्य आरोपी एवं योजना में शामिल चार आरोपियों सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। फायरिंग करने वाले गिरफ्तार 5 आरोपियों को अदालत में पेश कर वारदात में प्रयुक्त हथियार एवं वाहन बरामदगी के लिए 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। डीएसपी ने बताया कि इस वारदात पर कड़ा संज्ञान लेते हुए अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। पलवल एसपी के कुशल निर्देशन में चलाए गए इस ऑपरेशन में पलवल पुलिस ने जहां 24 घंटे के अंदर ही मुख्य आरोपियों को वारदात में सहयोग करने एवं योजना में शामिल तीन आरोपियों को धर दबोचा, वहीं तीसरे दिन गांव खाम्बी में छिपे एक मुख्य फरार आरोपी को भी गिरफ्तार किया तथा उसी दिन वारदात में सहयोग करने एवं योजना में शामिल चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन में पुलिस ने चौथे दिन फायरिंग करने वाले फरार मुख्य सभी पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है। डीएसपी ने कहा इस वारदात से जुड़े किसी भी आरोपी को बक्सा नहीं जाएगा और जो भी इसमें संलिप्त होंगे, जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। साथ ही उन्होंने इस ऑपरेशन को चंद दिनों में ही सफल करने को लेकर पलवल पुलिस की टीमों की पीठ भी थपथपाते हुए बधाई दी। आपको बता दे 22 जनवरी को पलवल की मोबाइल मार्केट में मशहूर 999 टेलीकॉम मोबाइल शोरूम के मालिक प्रवीण छाबड़ा को नीरज फरीदपुरिया के नाम से एक करोड रुपये की रंगदारी मांगी गई थी और रंगदारी न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई थी। जिस मामले में शहर थाना पुलिस ने पीड़ित मोबाइल शोरूम मालिक की शिकायत पर केस दर्ज किया गया और सुरक्षा के मध्यनजर उन्हें एक सुरक्षा कर्मी भी मुहैया कराया गया था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मारपिटाई का वीडियो वायरल, सरपंच पति की दबंगई

पुलिस ने चोरी के वाहनों को काटकर उन्हें दुसरी जगहों पर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।

बेटा ही बना बाप का हत्यारा, जमीनी विवाद व पैसे के लेनदेन को लेकर धारदार हथियार से हमला