संदेश

फ़रवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कुरुक्षेत्र पिपली बस अड्डे पर आज देर शाम एसटीएफ करनाल की वांटेड बदमाश से मुठभेड़

चित्र
पवन खायरा 9653538107   कुरुक्षेत्र पिपली बस अड्डे पर एसटीएफ करनाल की वांटेड बदमाश से हुई मुठभेड़ तो मची सनसनी,शार्प शूटर राजन के हत्या में वांटेड बदमाश फिरोज खान को लगी टॉन्ग में गोली,घायल अवस्था में फिरोज को एल एन जे पी हॉस्पिटल कुरुक्षेत्र में दाखिल करवाया  कुरुक्षेत्र पिपली बस अड्डे पर आज देर शाम एसटीएफ करनाल की वांटेड बदमाश से मुठभेड़ हुई तो धाय धाय फायरिंग से इलाके में सनसनी फैल गई दरअसल कुरुक्षेत्र के लाडवा कस्बे के मेहरा शार्प शूटर राजन के हत्याकांड में वांटेड बदमाश फिरोज खान को टॉन्ग में गोली लगने से घायल हुए फिरोज को एल एन जे पी हॉस्पिटल कुरुक्षेत्र में दाखिल करवाया गया है थाना सदर थानेसर पिपली प्रभारी इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी कि लाडवा के मेहरा गांव के शार्प शूटर राजन के हत्या में वांटेड बदमाश राजस्थान के गैंगस्टर फिरोज खान पुत्र रमजान  उम्र 21 साल वासी नागौर  को गिरफ्तार किया है । एसटीएफ से फायरिंग के दौरान  एक गोली गैंगस्टर की टांग में जा लगी और गैंगस्टर को एस टी एफ ने हिरासत में ले लिया l घायल अवस्था में बदमाश को एल एन जे पी हॉस्पिटल कुरुक्षे

न्याय के मंदिर के सामने रेवाड़ी में कार ड्राइवर युवती के 9 लाख लेकर फरार....

चित्र
 पवन खायरा 9653538107  न्याय के मंदिर के सामने रेवाड़ी में  कार ड्राइवर युवती के 9 लाख लेकर फरार.... किराये पर लेकर तहसील आई थी युवती.... आरोपी ने बुजुर्ग मां को चाय पीने भेजा....  रेवाड़ी शहर में कोर्ट परिसर यानि न्याय के मंदिर के मुख्य गेट पर ही दिनदहाड़े एक कार चालक 9 लाख रुपए कैश लेकर भाग गया। झज्जर जिले की रहने वाली युवती अपनी मां के साथ कैब बुक कर जमीन का सौदा करने रेवाड़ी आई थी लेकिन कोर्ट में कुछ काम से जैसे ही वह कोर्ट के अंदर गई तो शातिर कैब चालक युवती की मां की चकमा देकर कार में रखे 9 लाख लेकर फरार हो गया वे फिर मोबाइल भी स्विच ऑफ कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सेक्टर-3 चौकी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार करीब 15 मिनट बाद युवती अपना काम निपटाकर वापस आई तो बाहर कार नहीं खड़ी थी। जबकि उसकी मां पास में ही बैठी हुई रो रही थी। अकसर वह इसी कार चालक की कैब बुक करते थे। ऐसे में सपना ने पहले तो ये सोचा कि वो कहीं इधर-उधर गया होगा, लेकिन बार-बार फोन करने के बाद भी उसने कॉल रिसीव नहीं की। कुछ देर बाद उसने फोन ही स्विच ऑफ कर लिया। इसके बाद उनका शक गहरा गया। स

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को रेवाड़ी की फास्ट्रेक कोर्ट ने सुनाई बीस साल की सज़ा, ठोका 45 हजार का जुर्माना,,,,

चित्र
पवन खायरा 9653538107   नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को रेवाड़ी की फास्ट्रेक कोर्ट ने सुनाई बीस साल की सज़ा, ठोका 45 हजार का जुर्माना,,,, कहते हैं अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, कानून के लम्बे हाथ एक न एक दिन उसकी गर्दन तक पँहुच ही जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ जिला रेवाड़ी के एक गांव में जहां 12 वर्षीय नाबालिग का एक युवक ने अपहरण करने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया ओर सोमवार जिला झज्जर निवासी रवि नाम के इस आरोपी को रेवाड़ी की फस्ट्रैक कोर्ट ने बीस साल की सज़ा के साथ 45 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है।   पीड़ित पक्ष की तरफ से पहरवी कर रहे जिला उपन्यायवादी जगबीर सहरावत के अनुसार विगत 26 जनवरी 2022 को जिले के एक गांव में अपने भाई के साथ एक  विवाह समारोह में शामिल होने आयी 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची को उसका एक जानकर युवक घर छोड़ने के बहाने अपनी बाइक पर बैठाकर ले गया और फिर घर की बजाए कहीं ऒर लेजाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी की गिरफ्तारी ऒर मैडिकल रिपोर्ट व पुख्ता साक्ष्यों के आधार पर जिला स्त्र न्यायालय रेवाड़ी की फास्ट्रेक कोर्ट ने आरोपी को बीस साल की सज़ा के साथ 45 हजार का जुर्माना भी लगाया है और

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुई धांधलीबाजी में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद आख़िरकार सत्य की जीत हुई : डॉ मनीष यादव

चित्र
   पवन खायरा 9653538107  चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुई धांधलीबाजी में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद आख़िरकार सत्य की जीत हुई : डॉ मनीष यादव चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी का मेयर बनाए जाने पर महेन्द्रगढ़ आप कार्यालय में जश्न चंडीगढ़ में बीते तीस जनवरी को मेयर का चुनाव हुआ था जिसमे आम आदमी पार्टी के 13, कांग्रेस के 7 और बीजेपी के 14 पार्षदों और 1 अन्य को जीत मिली. 35 पार्षदों और एक लोकसभा मेंबर की वोट की बदौलत कुल संख्या 36 थी जिसमे बहुमत वाली पार्टी का मेयर बनना तय था. आप और कांग्रेस पहले से इंडिया गठबंधन में लोकसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे तो चंडीगढ़ मेयर में भी आपस में गठबंधन करने पर दोनों पार्टी के 20 पार्षदों की बदौलत आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के खेमे में ख़ुशी की लहर थी. जब चुनाव हुआ तो केंद्र सरकार की तरफ से भेजे गए रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह ने गठबंधन के आठ पार्षदों के वोट को अवैध करार देते हुए बीजेपी के मेयर चुनाव जीतने की घोषणा कर दी. आप के क्रन्तिकारी कार्यकर्त्ता और पार्षद वजह इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया जिसकी बदौलत देश के सर्वोच्च न्यायालय में न्याय की गुहार लगायी.

शाहाबाद के जलेबी पुल पर भी शाम को बैरिकेडिंग कर दी गई।

चित्र
 *शाहाबाद के जलेबी पुल पर भी शाम को बैरिकेडिंग कर दी गई।किसानों द्वारा 13 फरवरी को दिल्ली कोच का ऐलान किया गया है जिसके मध्य नजर हरियाणा में जगह-जगह बैरिकेडिंग की जा रही है !*  किसानों द्वारा 13 फरवरी को दिल्ली कोच का ऐलान किया गया है जिसके मध्य नजर हरियाणा में जगह-जगह बैरिकेडिंग की जा रही है वहीं आज शाहाबाद के जलेबी पुल पर भी शाम को बैरिकेडिंग कर दी गई।  इस वजह से कुछ यात्री तो परेशान होते नजर आए वही बीच में कुछ किसान भी थे जिन्होंने कहा कि जब किसान इकट्ठा होते हैं तो वेरी कटिंग भी है जाती है यह बैरिकेडिंग कुछ नहीं कर पाएगी वही पिहोवा बॉर्डर से लगते कुछ गांव में भी बैरिकेडिंग कर दी गई है। पिहोवा के गांव टयूकर की सीमा पंजाब से लगती है जहां पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि पंजाब से किसान इधर प्रवेश न कर सके। कुछ जगह पर नेट बंद करने की सूचना भी प्राप्त हुई है आज शाम से 13 फरवरी तक कुरुक्षेत्र के साथ कुछ जिलों में नेट बंद रखा गया है। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है वही कुरुक्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा पहले से ही इंतजाम किए गए हैं ताकि किसान कि

फतेहाबाद में पंजाब आने जाने वाले रास्तों पर नाकाबंदी : सीआरपीएफ तैनात, एसपी भी दौरे पर

चित्र
 फतेहाबाद में पंजाब आने जाने वाले रास्तों पर नाकाबंदी : सीआरपीएफ तैनात, एसपी भी दौरे पर  फतेहाबाद। किसानों द्वारा 13 फरवरी को एक बार फिर दिल्ली कूच करने के ऐलान के बाद प्रशासन पंजाब से जिले में आने के सभी रास्तों पर सुरक्षा बढ़ाने पर जुटा है। फतेहाबाद के रतिया व जाखल क्षेत्र में पडऩे वाले बॉर्डर पर पुलिस नाकाबंदी कर दी गई है। जाखल में दो दिन से रास्तों पर कंकरीट के ब्लॉक रख दिए गए थे तो वहीं रतिया क्षेत्र में मुख्य रास्तों पर नाकाबंदी कर एक तरह से रास्ते रोक दिए हैं। लोग अब पंजाब आने जाने के लिए गांवों के छोटे रास्तों का ही प्रयोग कर रहे हैं। वहीं फतेहाबाद क्षेत्र में भी हांसपुर सहित मुख्य जगहों पर नाकाबंदी शुरू कर दी है। जिलेभर में धारा 144 भी लागू कर दी गई है। डीजीपी शत्रुजीत कपूर द्वारा भी कल जिले में पंजाब के साथ लगती जिले की सीमाओं के निरीक्षण करने की जानकारी सामने आ रही है।  जिले में सीआरपीएफ की 3, एसएसबी, एचएपी की एक-एक कंपनियां बुला ली गई हैं, जो नाकाबंदी वाले जगहों पर भी गश्त करने लगी हैं। एसपी आस्था मोदी ने आज खुद जाखल क्षेत्र में सीमावर्ती इलाकों को चेक करने पहुंची।  जाखल पू

फ़तेहाबाद सहित हरियाणा के 8 जिलों में कल से मोबाइल इंटरनेट बंद

चित्र
पवन खायरा 9653538107   फ़तेहाबाद सहित हरियाणा के 8 जिलों में कल से मोबाइल इंटरनेट बंद हरियाणा सरकार ने किसानों के 13 फरवरी के दिल्ली कूच से पहले पैदा हुए तनाव को देखते हुए हरियाणा के 8 जिलों में मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया है। इन जिलों में अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा शामिल हैं। यह आदेश 11 फरवरी सुबह 6 बजे से 13 फरवरी की रात 12 बजे तक लागू रहेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) और किसान मजदूर मोर्चा समेत 26 किसान संगठन 13 फरवरी को दिल्ली कूच करेंगे। पंजाब के किसान 10 हजार ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर दिल्ली जाने के लिए हरियाणा में दाखिल होंगे। इसके लिए शंभू बॉर्डर, डबवाली और खनौरी बॉर्डर को चुना गया है।

पलवल में मथुरा के युवक का मर्डर

चित्र
 पवन खायरा 9653538107  पलवल में मथुरा के युवक का मर्डर  प्रॉपर्टी डीलिंग ऑफिस में काम करता था युवक चाचा ने मालिक और सहकर्मी पर लगाया हत्या का आरोप केस दर्ज कर कार्रवाई में जुटी चांदहट थाना पुलिस  पलवल में प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय में काम करने वाले एक युवक की बीती रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप कार्यालय के मालिक और उसके पास नौकरी करने वाले एक अन्य युवक पर लगा है। पुलिस ने मृतक के चाचा की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। चांदहट थाना प्रभारी दलबीर सिंह के मुताबिक जिला मथुरा यूपी के गिडोह गांव निवासी चंदन सिंह ने बताया है कि उनका भतीजा सचिन कुमार किठवाड़ी गांव निवासी अनिल दलाल के प्रॉपर्टी डीलिंग कार्यालय पर नौकरी करता था। 9 फरवरी को सचिन कार्यालय पर था। कार्यालय पर ही नौकरी करने वाला मथुरा का धर्मनगर निवासी रवि भी था। उन्हें रात को 9 बजे सूचना मिली कि सचिन को कार्यालय पर किसी ने गोली मार दी है। सूचना मिलते ही परिजन अन्य ग्रामीणों के साथ पलवल अलीगढ़ मार्ग पर स्थित कार्यालय पर पहुंचे। चंदन सिंह ने आरोप लगाया है कि सचिन की हत्या रवि और कुछ अन्य लोगों ने की है। इसम

पूर्व विधायक दिलबाग सिंह का कर्म जोशी के साथ किया स्वागत पटाखे जलाकर

चित्र
 यमुनानगर के इंडियन नेशनल लोकदल कार्यालय पर यमुनानगर के पूर्व विधायक रहे दिलबाग सिंह को एड की हिरासत से आजादी मिलने पर इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक दिलबाग सिंह का कर्म जोशी के साथ किया स्वागत पटाखे जलाकर और दिलबाग सिंह जिंदाबाद लगाकर तारों के साथ किया दिलबाग सिंह का स्वागत। यमुनानगर इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के पूर्व में रहे विधायक दिलबाग सिंह को एडी की पूछताछ द्वारा हिरासत में लिए जाने पर दिलबाग सिंह को जेल भेज दिया गया था जिसके चलते दिलबाग सिंह को 10 से 15 दिन जेल में रहना पड़ा और अब इडी की कैद से रिहाई मिलने पर आज कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी के साथ पूर्व विधायक रहे दिलबाग सिंह का स्वागत किया इस अवसर पर पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बताकर पटाखे जलाकर अपने प्रिय विधायक का स्वागत किया विधायक ने भी लोगों के अभिवादन को स्वीकार करते हुए लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह मेरी नहीं आप सब के प्यार और विश्वास की जीत है आप लोगों ने मेरा जो साथ दिया मैं उसका धन्यवाद करता हूं और हाथ जोड़कर सभी का अभिनंदन और स्वागत करता हूं.

गृहमंत्री अनिल विज कुरुक्षेत्र में बाइक व नकदी छीनने के मामले में केस दर्ज नहीं करने वाले कुरुक्षेत्र आदर्श थाने के जांच अधिकारी को सस्पेंड करने के निर्देश कुरुक्षेत्र एसपी को दिए।

चित्र
पवन खायरा 9653538107   हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अपने आवास पर जनता की शिकायतें सुनी। इस दौरान गृहमंत्री अनिल विज कुरुक्षेत्र में बाइक व नकदी छीनने के मामले में केस दर्ज नहीं करने वाले कुरुक्षेत्र आदर्श थाने के जांच अधिकारी को सस्पेंड करने के निर्देश कुरुक्षेत्र एसपी को दिए। गृहमंत्री अनिल विज ने आज अपने आवास पर प्रदेश के कई जिलों से आए सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुना इस दौरान कुरुक्षेत्र के गांव बारवा से आए शिकायतकर्ता ने गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत देते हुए बताया कि कुछ माह पूर्व वह कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल में ईलाज कराने गया था, मगर वहां पर तीन लोगों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उससे नकदी और उसकी बाइक छीन ली। वह दो आरोपियों को पहचानता भी है और घटना के दिन ही उसने आदर्श थाने में शिकायत दी थी। उसकी शिकायत एक आईओ के पास थी और आईओ उसे केस दर्ज करने का केवल झांसा देता रहा और मामले में आज तक पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। गृह मंत्री अनिल विज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कुरुक्षेत्र एसपी को फोन कर संबंधित आईओ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने तथा केस दर्ज कर छ

मारपिटाई का वीडियो वायरल, सरपंच पति की दबंगई

चित्र
पवन खायरा 9653538107   मारपिटाई का वीडियो वायरल, सरपंच पति की दबंगई गली निर्माण को लेकर हुई कहा सुनी, सरपंच पति ने कि युवक की पिटाई, महिलाओं के साथ की अभद्रता कोसली। कोसली क्षेत्र के गांव जाटूसना में गली निर्माण को लेकर आपस में कहा सुनी के बाद सरपंच पति ने युवक के साथ सरेआम मार पिटाई करते हुए उसके घर की महिलाओं के साथ अभद्रता की गई जिसका वीडियो सामने आने पर पुलिस भी हरकत में आई और अब कार्रवाई करने की बात कह रही है। जाटूसाना गांव की सरपंच संयोगिता है और उसका पति मनोज उसके निर्माण कार्यों की देखरेख करता है। गांव में गली निर्माण का कार्य चल रहा था जिसका युवक ने विरोध किया उसको लेकर सरपंच पति मनोज ने अपने साथी के साथ मिलकर युवक विनोद को सरेआम पीटना शुरू कर दिया। विनोद का बीच बचाव करने पहुंची विनोद की मां और भाभी को भी सरपंच पति ने नहीं बक्शा उनके साथ भी सरपंच पति की अभद्रता तस्वीरों में कैद हो गई। वीडियो में सरपंच पति का रहा है की गाली बकी है। युवक विनोद की मां और उसकी भाभी उनके द्वारा की जा रही मार पिटाई से युवक विनोद को छुड़वाने आई थी लेकिन सरपंच पति ने उनके साथ भी अब बदलता की इसकी शिकाय

किसानों के दिल्ली ट्रैक्टर मार्च को लेकर कुरुक्षेत्र पुलिस हाई अलर्ट पर,

चित्र
 पवन खायरा 9653538107  किसानों के दिल्ली ट्रैक्टर मार्च को लेकर कुरुक्षेत्र पुलिस हाई अलर्ट पर, पुलिस ने की फुल ड्रेस रिहर्सल करते हुए टियर गैस- वाटर कैनन का भी किया डेमो, अर्धसैनिक बलों की चार कंपनियां भी कुरुक्षेत्र में रहेंगी तैनात क्योंकि पंजाब के साथ कुरुक्षेत्र जिले से लगती है हरियाणा की सीमा किसानों के दिल्ली ट्रैक्टर मार्च को लेकर कुरुक्षेत्र पुलिस हाई अलर्ट पर, पुलिस ने की फुल ड्रेस रिहर्सल करते हुए टियर गैस- वाटर कैनन का भी किया डेमो, अर्धसैनिक बलों की चार कंपनियां भी कुरुक्षेत्र में रहेंगी तैनात क्योंकि पंजाब के साथ कुरुक्षेत्र जिले से लगती है हरियाणा की सीमा  कुरुक्षेत्र पुलिस कप्तान सुरेंद्र सिंह भोरिया ने कुरुक्षेत्र पुलिस की पुलिस कंपनियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।इस मौके पर पुलिस कर्मी वज्र, वाटर कैनन, और पुलिस सुरक्षा के लिए मिली सुरक्षा किट का भी निरीक्षण किया।पुलिस कर्मियों को कुरुक्षेत्र एस पी सुरेंद्र सिंह भोरिया ने आवश्यक दिशा निर्देश देने के बाद मीडिया से बातचीत में बताया की  किसी को भी कानून व्यवस्था हाथ में नहीं लेने दी जाएगी।उन्होंने बताया की  पैरामिलि

युवती का अपहरण कर दुष्कर्म किया, फिर की हत्या, रेलवे पटरी पर 500 मीटर तक 5 टुकड़ों में मिला शव

चित्र
 पवन खायरा 9653538107   युवती का अपहरण कर दुष्कर्म किया, फिर की हत्या, रेलवे पटरी पर 500 मीटर तक 5 टुकड़ों में मिला शव हरियाणा के रोहतक में जींद-रोहतक रेल लाइन के डाउन ट्रैक पर 18 साल की युवती का पांच टुकड़ों में शव 500 मीटर तक क्षत-विक्षत हालत में बिखरा मिला है  युवती मंगलवार को झज्जर से लापता हो गई थी परिजनों का आरोप है कि उसका पहले दो युवकों ने अपहरण किया, फिर दुष्कर्म कर हत्या कर दी और शव को सिंहपुरा के पास रेलवे लाइन पर फेंक दिया अब परिजनों का कहना है जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही होती तब तक शव को नही लेगे वही  जीआरपी रोहतक ने बुधवार देरशाम मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शव का पीजीआई मे  बोर्ड द्वारा आज  पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है  इसके बाद ही पता चल सकेगा कि ट्रेन से कटने से उसकी मौत हुई है या पहले ही दम तोड़ चुकी थी जीआरपी के मुताबिक मंगलवार रात करीब 9 बजे सूचना मिली कि सिंहपुरा गांव के पास डाउन लाइन पर शत-विक्षप्त हालत में युवती का शव पड़ा है  एएसआई राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और शव को आत्महत्या या हादसा मानकर पीजीआई के डेड हाउस में रखवा दिया था अब बोर्ड द्वारा पोस्टमा

कुरुक्षेत्र से पिहोवा रोड पर सीएम फ्लाइंग द्वारा की गई रेड

चित्र
 कुरुक्षेत्र से पिहोवा रोड पर सीएम फ्लाइंग द्वारा की गई रेड नशे पर लगाम लगाने का प्रयास। आज देर शाम कुरुक्षेत्र से पिहोवा रोड पर सीएम फ्लाइंग द्वारा रेड की गई जिसमें गुप्त सूचना के आधार पर मीट व नशे का अवैध कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसने की कोशिश की गई। मौके पर मौजूद अधिकारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर यहां पर रेड की गई है गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग मीट व नशे का अवैध कारोबार करते हैं उन्हें को पकड़ने की कोशिश में यह रेड की गई