संदेश

अप्रैल, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने किया सतनाली अनाज मंडी का दौरा

चित्र
पवन खायरा 9653538107  कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने किया सतनाली अनाज मंडी का दौरा   जे फार्म कटने के बाद 72 घंटे में हो रही किसानों की पेमेंट    पेमेंट की ऐसी व्यवस्था करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य   सतनाली अनाज मंडी में बनाया जाएगा शैड : जयप्रकाश दलाल   मंडी की चारदीवारी तथा द्वार बनाने के निर्देश    महेंद्रगढ़ के सतनाली मे कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल ने सतनाली अनाज मंडी में रबी फसल की सरकारी खरीद का जायजा लिया। सतनाली अनाज मंडी का निरीक्षण करने के बाद मे कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल ने पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलाश शर्मा के सतनाली स्थित निवास स्थान पर पहुच कर किसानो की समस्याए सुनी । इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां पर किसानों और आढ़तियों की सहूलियत के लिए सैड बनाने का एस्टीमेट भेजा जाए।      महेंद्रगढ़ के सतनाली मे कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल ने सतनाली अनाज मंडी में रबी फसल की सरकारी खरीद का जायजा लिया। सतनाली अनाज मंडी का निरीक्षण करने के बाद मे कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल ने पूर्व शिक्षा मंत्री रामब

बाबा रामेश्वर दास मंदिर, नारनौल हरियाणा

चित्र
 बाबा रामेश्वर दास मंदिर, नारनौल हरियाणा पवन खायरा 9653538107  बामणवास नौ नारनौल से लगभग 25 किमी. की दूरी पर हरियाणा – राजस्थान सीमा के पास स्थित है। इसकी प्रसिद्धि का प्रमुख कारण बाबा रामेश्वर दास का मंदिर है। यह मंदिर गाँव में बना हुआ है –  हालाँकि इसकी मुख्य दीवार राजस्थान के टिब्बा बसाई गाँव में आती है। यह मंदिर पूरे वर्ष भक्तों को आकर्षित करता है। वास्तविक रूप से इस मंदिर का निर्माण बाबा रामेश्वर दास ने 1963 में किया था जिसका कई बार पुन:निर्माण किया गया। इसका प्रमुख विशेषता बड़ा सभा कक्ष (हॉल) है जो सुंदर दीवारों से सुसज्जित है  और जिसका फर्श संगमरमर से बना हुआ है। इस हॉल में एक बार में हजारों भक्त बैठ सकते हैं। हॉल तथा अन्य कमरों में कई देवी, देवताओं की मूर्तियाँ हैं। ग्राम ब्राह्मणवास नौ में भव्य मंदिरों के परिसर को बाबा रामेश्वर दास धाम कहा जाता है। यह धाम हरियाणा व राजस्थान राज्य की सीमा पर दोहान नदी के पूर्वी किनारे पर स्थित है जहां श्री श्री 1008 श्री बाबा रामेश्वर दास जी ने तपस्या की थी। बाबा रामेश्वर दास के अनुयायी पूरे देश में बसे हुए हैं। हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर