जेल से रिहा हुए युवक पर बाहर आते ही हमला, मौके पर पहुंची पुलिस


पवन खायरा 9653538107 




नारनौल में आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं के तहत जेल में बंद युवक के जमानत पर बाहर आते ही बोलेरो और मोटरसाइकिल पर आए बदमाशों ने हमला बोल दिया। हालांकि इस हमले युवक को चोट तो नहीं आई, लेकिन उसकी गाड़ी को बोलेरो वालों ने टक्कर मारी। जिससे घबराकर युवक वापस जेल के अंदर भाग गया। बाद में वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। किसी ने पुलिस को फोन कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जेल से बाहर आए युवक को महावीर चौक पुलिस चौकी लेकर आई। इसके बाद युवक ने दो नामजद लोगों सहित 8- 10 अन्य युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।




पुलिस को दी शिकायत में नांगल चौधरी के गांव छाबड़ा बीबीपुर निवासी सुधीर उर्फ विक्की ने बताया कि वह आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं के तहत नसीबपुर जेल में बंद था। शनिवार शाम को उसकी जमानत करवा कर वह जेल से बाहर आया। जेल से लेने के लिए उसके घर से ताऊ का लड़का विक्रम, हंसराज व अन्य रिश्तेदार विक्रम स्विफ्ट गाड़ी लेकर लेने आए। जैसे ही वे स्विफ्ट गाड़ी में बैठकर अपने घर जा रहे थे तब कोर्ट मोड़ के पास एक बोलेरो गाड़ी और दो तीन मोटरसाइकिल पर सवार युवक उनको मारने पीटने की नियत से पीछा करने लगे। इस पर उन्होंने गाड़ी को वापस जेल की तरफ मोड़ दिया। पीड़ित ने बताया कि उनके पास लोहे की रॉड में डंडे थे। जेल के पास उन्होंने उसकी गाड़ी को साइड मारी तथा गाड़ी को लाठी-डंडों से मारने लगे। इस पर वह गाड़ी को जेल की चारदीवारी के पास खड़ी करके जेल की तरफ भाग गया तथा उसके साथी पेट्रोल पंप की तरफ भाग गए।



 शिकायत में बताया है कि उसको मारने के लिए अमित निवासी मोहनपुर तथा लक्की मेहता के अलावा 8 से 10 युवक आए थे। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 148, 149, 341, 506 व 427 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मारपिटाई का वीडियो वायरल, सरपंच पति की दबंगई

पुलिस ने चोरी के वाहनों को काटकर उन्हें दुसरी जगहों पर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।

बेटा ही बना बाप का हत्यारा, जमीनी विवाद व पैसे के लेनदेन को लेकर धारदार हथियार से हमला