2200 किलोग्राम नकली टाटा नमक सहित आरोपी को किया काबू


पवन खायरा 9653538107 


 सीकरी चौकी ने 2200 किलोग्राम नकली टाटा नमक सहित आरोपी को किया काबू

फरीदाबाद: डीसीपी बल्लभगढ़ कुशल सिंह के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी सीकरी प्रभारी सुनील कुमार की टीम ने नकली टाटा नमक की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।


पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम नरेंद्र है जो फरीदाबाद के सेक्टर 70 का रहने वाला है जिसकी उम्र करीब 60 वर्ष है। पुलिस चौकी की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गाड़ी में रखे हुए नकली टाटा नामक सहित काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से नकली टाटा नमक के 1-1 किलोग्राम के 2200 पैकेट बरामद किए गए। आरोपी से जब इसका लाइसेंस मांगा गया इसके कागजात मांगे गए तो वह आनाकानी करने की करने लगा जिसके पश्चात आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करके पूछताछ शुरू की गई।



 पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बल्लभगढ़ में आरो का पानी सप्लाई करने का काम करता है। आरोपी यूपी के दादरी से नकली नमक लाकर फरीदाबाद तथा पलवल में सप्लाई करता है। आरोपी यह नमक सस्ते दामों पर लाकर यहां दुकानदारों को यह कहकर बेचता था कि यह नमक पुराना है इसलिए हमें सस्ते दामों पर उपलब्ध करवाया जाता है। पुलिस पूछताछ पूर्ण होने के पश्चात गाड़ी को पुलिस कब्जे में लेकर आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है और नकली नमक सप्लाई करने वाले आरोपियों के बारे में तलाश की जा रही है जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मारपिटाई का वीडियो वायरल, सरपंच पति की दबंगई

पुलिस ने चोरी के वाहनों को काटकर उन्हें दुसरी जगहों पर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।

बेटा ही बना बाप का हत्यारा, जमीनी विवाद व पैसे के लेनदेन को लेकर धारदार हथियार से हमला