संदेश

दिसंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

2200 किलोग्राम नकली टाटा नमक सहित आरोपी को किया काबू

चित्र
पवन खायरा 9653538107   सीकरी चौकी ने 2200 किलोग्राम नकली टाटा नमक सहित आरोपी को किया काबू फरीदाबाद: डीसीपी बल्लभगढ़ कुशल सिंह के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी सीकरी प्रभारी सुनील कुमार की टीम ने नकली टाटा नमक की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम नरेंद्र है जो फरीदाबाद के सेक्टर 70 का रहने वाला है जिसकी उम्र करीब 60 वर्ष है। पुलिस चौकी की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गाड़ी में रखे हुए नकली टाटा नामक सहित काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से नकली टाटा नमक के 1-1 किलोग्राम के 2200 पैकेट बरामद किए गए। आरोपी से जब इसका लाइसेंस मांगा गया इसके कागजात मांगे गए तो वह आनाकानी करने की करने लगा जिसके पश्चात आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करके पूछताछ शुरू की गई।  पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बल्लभगढ़ में आरो का पानी सप्लाई करने का काम करता है। आरोपी यूपी के दादरी से नकली नमक लाकर फरीदाबाद तथा पलवल में सप्लाई करता है। आरोपी यह नमक सस्ते दामों पर लाकर यहां

जेल से रिहा हुए युवक पर बाहर आते ही हमला, मौके पर पहुंची पुलिस

चित्र
पवन खायरा 9653538107  नारनौल में आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं के तहत जेल में बंद युवक के जमानत पर बाहर आते ही बोलेरो और मोटरसाइकिल पर आए बदमाशों ने हमला बोल दिया। हालांकि इस हमले युवक को चोट तो नहीं आई, लेकिन उसकी गाड़ी को बोलेरो वालों ने टक्कर मारी। जिससे घबराकर युवक वापस जेल के अंदर भाग गया। बाद में वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। किसी ने पुलिस को फोन कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जेल से बाहर आए युवक को महावीर चौक पुलिस चौकी लेकर आई। इसके बाद युवक ने दो नामजद लोगों सहित 8- 10 अन्य युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को दी शिकायत में नांगल चौधरी के गांव छाबड़ा बीबीपुर निवासी सुधीर उर्फ विक्की ने बताया कि वह आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं के तहत नसीबपुर जेल में बंद था। शनिवार शाम को उसकी जमानत करवा कर वह जेल से बाहर आया। जेल से लेने के लिए उसके घर से ताऊ का लड़का विक्रम, हंसराज व अन्य रिश्तेदार विक्रम स्विफ्ट गाड़ी लेकर लेने आए। जैसे ही वे स्विफ्ट गाड़ी में बैठकर अपने घर जा रहे थे तब कोर्ट मोड़ के पास एक बोलेरो गाड़ी और दो तीन मोटरसाइकिल पर सवार युवक उनको मारने पीटने की नियत

पुण्यतिथि पर गौशाला मे गुड की पेटी ओर सब्जियां गौमाता के लिए दी

चित्र
पवन खायरा 9653538107   दिनांक 4 दिसंबर 2022 को घाटाशेर निवासी विक्की ने अपने पिताजी श्री नफे सिंह की पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में अनाथ गऊशाला नारनौल में 3 क्विंटल सब्जियां व 3 पेटी गुड़ गौमाता की सेवा में अर्पित किया।  विक्की ने बताया की उनके पिताजी ने वन विभाग में कार्य करते हुए ताउम्र प्रकृति की सेवा की, अब विक्की उन्ही के पदचिन्हों पर चलते हुए समाज और प्रकृति के कल्याण में अपना योगदान देना चाहते हैं।  इस शिक्षा और धर्म कर्म का सारा श्रेय वो अपने पिताजी को देते हैं।