संदेश

अक्तूबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

महेंद्रगढ़ जिले के गांव खातौद के किसान ने रचा इतिहास उन्नत किस्म के बीज का उपयोग करते हुए पैदा की बाजरे की बंपर पैदावार

चित्र
पवन खायरा 9653538107   महेंद्रगढ़ जिले के गांव खातौद के किसान ने रचा इतिहास उन्नत किस्म के बीज का उपयोग करते हुए पैदा की बाजरे की बंपर पैदावार  महेंद्रगढ़ जिले के गांव खातौद के किसान अनिल ने उन्नत किस्म की वैरायटी का उपयोग करते हुए रिकॉर्ड तोड़ बाजरे की पैदावार करके बड़ी सफलता हासिल की है इस बारे में बातचीत करते हुए अनिल ने बताया कि आमतौर पर फसलों में 1 एकड़ में मुश्किल से 20 से 25 मण बाजरा पैदा होता है ।  वहीं अगर इस वैरायटी की विशेषता की बात कर ली जाए तो ऑप्शन बाजरे के सिट्टे की लंबाई डेढ़ से 2 फुट होते हैं वही अनिल के खेत में अबकी बार पैदा हुए बाजरे के सिट्टे की लंबाई 3:30 से लेकर 5 फुट तक है। अबकी बार उन्होंने विशेष किस्म की वैरायटी का प्रयोग करके कड़ी मेहनत एवं सतत प्रयास के बल पर 1 एकड़ में 50 से 60 मण बाजरे की फसल की पैदावार करके इतिहास रच दिया है। इस अवसर पर किसान अनिल ने किसान भाइयों से अपील की कि वह भी एक बार इस वैरायटी को अवश्य आजमाएं और अपनी आजीविका में सुधार करें।